चीन की राजधानी बीजिंग में 24वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों का रंगारंग आगाज शुरु हो गया है। कुल 91 देशों के 2870 से ज्यादा एथलीट और अधिकारी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी के बीच सभी खिलाड़ियों ने 20 फरवरी तक सद्भाव के साथ शीतकालीन खेलों में भाग लेने की शपथ भी ली। भारत की ओर से भाग ले रहे इकलौते खिलाड़ी आरिफ खान ने राष्ट्रीय ध्वज संभालते हुए अगुवाई की।
इसी के साथ बीजिंग इतिहास में पहला ऐसा शहर बन गया है जिसने ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन, दोनों ओलंपिक खेलों की मेजबानी की हो। साल 2008 में बीजिंग में ग्रीष्मकालीन खेल आयोजित किए गए थे।बीजिंग के मशहूर बर्ड नेस्ट स्टेडियम में मुख्य ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई। ये स्टेडियम साल 2008 के बीजिंग ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया था और इसका आकार चिड़िया के घोसले जैसा है।
आयोजन में चीनी नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ शुभारंभ किया गया। चीनी कैलेंडर के अनुसार 1 फरवरी से नए साल की शुरुआत हुई है।
भारत का रुख
भारत की ओर से आरिफ खान के रूप में इकलौते खिलाड़ी शीतकालीन खेलों में भाग ले रहे हैं लेकिन भारत सरकार गलवान घाटी के मुद्दे पर पहले ही ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी के बॉयकॉट की घोषणा कर चुकी है। लेकिन ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से एथलीट आरिफ खान ने भारतीय दल की अगुवाई की। आरिफ के साथ 3 अन्य स्टाफ मेंबर भी भारतीय दल का हिस्सा थे।
संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से सबसे ज्यादा 224 एथलीट इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं, जबकि कनाडा 217 एथलीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। रूस इन खेलों में भी ROC यानि रूसी ओलंपिक समिति के नाम के तहत भाग ले रहा है और कुल 214 खिलाड़ी मैदान में उतार रहा है। इन खेलों में 50 से अधिक देशों की ओर से 10 से कम की संख्या में एथलीट भाग ले रहे हैं जिनमें भारत भी शामिल है। पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी 1 एथलीट भाग ले रहे हैं।