चीन की राजधानी बीजिंग में 4 से 20 फरवरी तक 24वें विंटर ओलंपिक्स का आयोजन हुआ। 7 स्पोर्ट्स के 109 इवेंट में 109 स्वर्ण पदक के लिए अलग-अलग मुकाबले हुए। 2022 विंटर ओलंपिक्स में 23 टीमों ने स्वर्ण पदक जीते, जिसमें सबसे ज्यादा स्वर्ण नॉर्वे के नाम रहा। 91 में से 29 देशों ने पदक पर कब्ज़ा किया।
नोट - 29 में से टॉप 10 टीमों को लिस्ट में शामिल किया गया है।
Edited by Prashant