म्युनिख में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपना पहला पदक जीतने के बाद से जीतू राय का शानदार प्रदर्शन जारी हैं। इसके बाद उन्होंने मरिबोर में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण और 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता। 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और इस दौरान दो गेम्स रिकॉर्ड्स भी बनाए। री ने बुसान एशियन गेम्स में अपनी क्षमता दर्शाते हुए 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। 2006 में नेपाल ने भारत आए आर्मीमैन ने हाल ही में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में रजत पदक जीता और उनके ओलंपिक में भी पदक जीतने की पूरी संभावना हैं। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद जीतू राय 2016 रियो ओलंपिक्स में पहले ही दिन पदक जीतकर भारत के लिए पदक का खाता खोल सकते हैं।