रियो ओलंपिक्स 2016 में पदक जीतने वाले भारत के 5 सबसे प्रबल दावेदार

नरसिंह यादव
narsingh

रियो ओलंपिक्स में जाने से पहले इस एथलीट ने ख़राब समय देखा क्योंकि पहले सुशील ने जाने की मंशा जताई और फिर वह डोपिंग के साए में घिर गए। हालांकि यादव ने इन सभी बाधाओं को पार कर लिया और अब रियो में भारतीय दल का हिस्सा हैं। नरसिंह 74 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। उन्हें 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर तरजीह मिली। नरसिंह ने 2015 में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप्स में प्रयास करके रियो का कोटा हासिल किया था। तब उन्होंने कांस्य पदक जीता था। वह रेपचेज राउंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जीते थे। जेएसडब्लू स्पोर्ट्स एक्सीलेंस प्रोग्राम से समर्थन हासिल कर रहे पहलवान ने 2015 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। नरसिंह को तब झटका लगा जब उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने के लिए डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। हालांकि उन्हें बेकसूर मानकर नाडा ने क्लीन चिट दी। नरसिंह के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका है और देश के लिए पदक जीतने का भी मौका हैं। वह हर हाल में देश को गर्व महसूस कराने का प्रयास करेंगे।

App download animated image Get the free App now