रियो ओलंपिक्स 2016 में पदक जीतने वाले भारत के 5 सबसे प्रबल दावेदार

दीपिका कुमारी
deepika kumari

2012 लंदन ओलंपिक में भारतीय दल की युवा सदस्यों में से एक दीपिका कुमारी 2016 रियो ओलंपिक में पदक विजेता की दावेदार के रूप में गई हैं। वह विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर हैं और वह पदक जीतने की बड़ी उम्मीद्वार हैं। अनुभवहीन और दर्द के चलते वह 2012 लंदन ओलंपिक्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी, फिर भी ऐसा प्रदर्शन किया कि भारत टीम स्पर्धा में 8वें स्थान पर रहा। हालांकि विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहने के बावजूद वह व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले ही दौर में बाहर हो गईं। चार वर्ष लंबा समय होता है और दीपिका ने इस दौरान काफी अनुभव हासिल किया। उन्होंने 2013 आर्चरी वर्ल्ड कप के तीसरे चरण में स्वर्ण पदक जीता था और फिर 2013 एफआईटीए आर्चरी विश्व कप में रजत पदक जीता। उन्होंने 2015 में विश्व कप फाइनल में रजत पदक जीता और ओलंपिक्स में गईं। दीपिका से देश को पदक जीतने की बहुत उम्मीदें होंगी।

App download animated image Get the free App now