भारत को रेसलिंग में तीन और पदक, दोनों पूजा एवं दीपक नेहरा ने जीता कांस्य 

Pooja Gehlot, Deepak Nehra & Pooja Sihag - Bronze Medal CWG 2022
Pooja Gehlot, Deepak Nehra & Pooja Sihag - Bronze Medal CWG 2022

Commonwealth Games 2022 में भारत ने रेसलिंग के सभी 12 इवेंट में पदक जीत लिया है। 6 स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य जीतने के बाद भारतीय रेसलरों ने तीन और कांस्य के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया। महिला 50kg वर्ग में पूजा सिहाग, महिला 76kg वर्ग में पूजा गहलोत और पुरुष 97kg वर्ग में दीपक नेहरा ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया।

पूजा गहलोत ने ग्रुप स्टेज में लगातार दो जीत हासिल की, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें कनाडा की मैडिसन बार्क्स ने हराया। कांस्य पदक के मुकाबले में पूजा ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टल लेटशीडीयो को हराया।

पूजा सिहाग ने क्वार्टरफाइनल में जीत हासिल की थी, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें कनाडा की जस्टिन डी स्टासियो ने हराया। कांस्य पदक के मुकाबले में पूजा ने ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुइन को एकतरफा मुकाबले में हराया।

दीपक नेहरा को क्वार्टरफाइनल में कनाडा के निशान रंधावा ने हराया, लेकिन उनके फाइनल में पहुंचने से दीपक को रेपेचेज के तहत कांस्य पदक जीतने का मौका मिला और उन्होंने पाकिस्तान के तय्यब रज़ा को हराकर अपने लिए पदक पक्का किया।

Quick Links

Edited by Prashant