रेसलिंग में अभी तक भारत ने कुल कितने ओलंपिक मेडल जीते हैं? जानिए पूरी डिटेल

भारत ने पहलवानी में कई पदक जीते हैं
भारत ने पहलवानी में कई पदक जीते हैं

India Wrestling Medal in Olympics : पहलवानी भारत का देशी खेल माना जाता है। सालों से भारत के गांवों में पहलवानी होती रही है और पूरी दुनिया में भी भारत की पहलवानी का डंका बजा है। अगर हम ओलंपिक की बात करें तो यहां पर भी भारतीय पहलवानों ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। यहां तक कि हॉकी के बाद भारत को अगर किसी और इवेंट में सबसे ज्यादा मेडल ओलंपिक में मिला है तो वो रेसलिंग ही है।

भारत ने अभी तक रेसलिंग में कुल मिलाकर 7 मेडल अपने नाम किए हैं। केडी जाधव भारत की तरफ से पहलवानी में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले रेसलर थे। जबकि सुशील कुमार दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय पहलवान हैं। साक्षी कुमारी वुमेंस रेसलिंग में मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं।

अब हम आपको बताते हैं कि भारत के लिए ओलंपिक में अभी तक किन-किन पहलवानों ने मेडल जीता है।

1.केडी जाधव - हेलसिंकी ओलंपिक 1952

केडी जाधव ने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था। वो रेसलिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय थे।

2.सुशील कुमार - बीजिंग ओलंपिक 2008

केडी जाधव के बाद भारत को रेसलिंग में अपने दूसरे मेडल के लिए 16 साल तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद 2008 के बीजिंग ओलंपिक में सुशील कुमार ने कांस्य पदक जीत इस सूखे को खत्म किया।

3.सुशील कुमार - लंदन ओलंपिक 2012

सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक में और भी बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस बार सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 66 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में पदक जीता।

4.योगेश्वर दत्त - लंदन ओलंपिक 2012

लंदन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने भी 60 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

5.साक्षी मलिक - रियो ओलंपिक 2016

साक्षी मलिक ओलंपिक मेडल जीतने वाली एकमात्र महिला पहलवान हैं। उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में रेपचेज राउंड में मुकाबला जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया था।

6.रवि कुमार दहिया - टोक्यो ओलंपिक 2020

रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल कैटेगरी में भारत को यह सफलता दिलाई थी।

7.बजरंग पूनिया- टोक्यो ओलंपिक 2020

टोक्यो ओलंपिक 2020 में बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कजाकस्तान के पहलवान को हराया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now