Rio Olympics 2016, India, Wrestling: नरसिंह यादव पर 4 साल का प्रतिबंध, ओलंपिक से बाहर

भारत के लिए शुक्रवार की देर रात एक मायूसी भरी ख़बर आई, जिसने एक और पदक की उम्मीद को ख़त्म कर दिया है। भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को 4 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया और अब वह आज होने वाले अपने बाउट में भी हिस्सा नहीं लेंगे। कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन (CAS) ने नरसिंह यादव पर 4 साल का बैन लगा दिया है। इससे पहले भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को आज होने वाले 74 किग्रा वर्ग की फ़्री स्टाइल कुश्ती के लिए राष्ट्रीय डोपिंग निरोधी एजेंसी (NADA) की ओर से क्लीन चिट मिल गई थी। भारतवासी इस ख़बर से बेहद उत्साहित थे और उन्हें पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद CAS की ओर से जारी किए गए मीडिया रिलीज़ में कहा गया है कि नरसिंह यादव को दो बार डोप टेस्ट में फ़ेल पाया गया जिसके बाद उन्हें दोषी पाया जाता है और 4 साल के लिए उन्हें किसी भी तरह की प्रतियोगिता से बाहर किया जाता है। विश्व की सबसे बड़ी खेल अदालत-कोर्ट फॉर अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने लंबी सुनवाई के बाद भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग मामले में क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ दायर विश्व डोपिंग निरोधी एजेंसी (WADA) की अपील को स्वीकार कर लिया है। वाडा ने अपनी अपील में नरसिंह को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधी एजेंसी (NADA) द्वारा क्लीन चिट दिए जाने को गलत करार दिया था और उन पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन को लेकर चार साल का प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। अब जबकि सीएएस ने वाडा की अपील स्वीकार कर ली है, नरसिंह का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। वह अब रियो ओलम्पिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। रियो में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख राकेश गुप्ता ने सुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "यह बेहद दुखद: और दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सुनवाई के अंतिम चरण तक आशान्वित थे। हमें उम्मीद थी कि नरसिंह को क्लीन चिट मिल जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं सका। यह बेहद दुखदाई है क्योंकि नरसिंह में पदक जीतने की क्षमता है।" आपको बता दें इससे पहले स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) ने कहा था कि नरसिंह यादव को रियो ओलंपिक्स के लिए क्लीन चिट दे दी गई है। लेकिन उसके बाद CAS की ओर से अधिकारिक बयान और मीडिया रिलीज़ ने नरसिंह यादव को रियो ओलंपिक्स से तो बाहर कर ही दिया साथ ही भारतीय खेल के लिए भी ये बेहद शर्मनाक घटना है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now