भारत की अंतिम पंघाल ने जीता विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, हासिल किया ओलंपिक कोटा

अंतिम विश्व चैंपियनशिप मेडल जीतने वाली छठी भारतीय महिला पहलवान हैं। (सौ. -uww.org)
अंतिम विश्व चैंपियनशिप मेडल जीतने वाली छठी भारतीय महिला पहलवान हैं। (सौ. -uww.org)

भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। अंतिम ने सर्बिया में हुई प्रतियोगिता में 53 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में स्वीडन की एम्मा माल्मग्रेन को 16-6 के अंतर से मात देकर ऐतिहासिक मेडल जीता। इसी के साथ अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अंतिम ने एक कोटा भी हासिल कर लिया है।

अंतिम पहली बार सीनियर विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही थीं। इस बार पहले ही दौर में अंतिम ने पिछली बार की विश्व चैंपियन अमेरिका की डॉमिनि पैरिश को हराकर बाहर कर दिया था। इसके बाद लगातार मुकाबले जीत अंतिम सेमीफाइनल में पहुंची थीं लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अंतिम ने हार नहीं मानी और ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में पूरी जान लगाते हुए जीत दर्ज की।

अंतिम विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली छठी भारतीय महिला पहलवान हैं। साल 2012 में गीता फोगाट विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इसी साल गीता की बहन बबीता फोगाट ने भी कांस्य पदक जीता। साल 2018 में पूजा ढांडा, साल 2019 और 2022 में विनेश फोगाट ने कांस्य पदक जीता। साल 2021 में अंशू मलिक ने विश्व चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल जीता था। अंतिम पिछले ही साल जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं जबकि इस साल उन्होंने लगातार दूसरी बार जूनियर चैंपियनशिप जीती।

किसे मिलेगा ओलंपिक टिकट ?

अंतिम ने पेरिस ओलंपिक के लिए भारत को कोटा जरूर दिलाया है लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत से भाग कौन लेगा। दरअसल अंतिम जिस 53 किलोग्राम भार वर्ग में खेल रही हैं, उसमें पूर्व विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट विनेश फोगाट पहले अपने दबदबा बना चुकी हैं। अंतिम द्वारा जीता गया ओलंपिक कोटा भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के पास है और IOA का निर्णय तय करेगा कि पेरिस ओलंपिक में इस भार वर्ग में कौन सा पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।

पिछले दिनों जब एशियन गेम्स के लिए बिना ट्रायल दिए विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम भार वर्ग में चुन लिया गया था तो अंतिम ने इस फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था। ऐसा इसलिए क्योंकि एशियाड के लिए हुए ट्रायल में 53 किलोग्राम भार वर्ग में अंतिम ने जीत हासिल की थी जबकि विनेश ट्रायल में शामिल तक नहीं हुई थीं। अंतिम इस बात से नाराज थीं कि उन्हें बतौर स्टैंडबाई ले जाया जा रहा था। हालांकि घुटने में चोट के कारण विनेश एशियन गेम्स से बाहर हो गईं और अब अंतिम ही एशियन गेम्स में भारत के लिए खेलेंगी। लेकिन इन दो पहलवानों के नामों के बीच किसी एक को ओलंपिक में भेजने के लिए IOA को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी।