WFI अध्यक्ष के समर्थन में उतरीं एशियन चैंपियन पहलवान दिव्या काकरान, शोषण के आरोपों को बताया झूठा

WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह (बाएं) को पहलवान दिव्या काकरान (दाएं) ने समर्थन दिया है।
WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (बाएं) को पहलवान दिव्या काकरान (दाएं) ने समर्थन दिया है।

एक दिन पहले रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर नामचीन पहलवानों की तरफ से यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद खेल जगत में हड़कंप मच गया था। अब कॉमनवेल्थ गेम्स ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और एशियन चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान दिव्या काकरान ने सामने आकर बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

@DivyaWrestler He has done no wrong with any woman...': Divya Kakran backs WFI chief, slams Vinesh Phogat, protesting wrestlers@Phogat_Vinesh @BajrangPunia#wrestling #sports #WritingCommunity #WrestlingFederation https://t.co/LGtAZC7upw

दिव्या ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो पोस्ट कर यह कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह ने हमेशा ही देश में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए स्पोंसर्स ढूंढने का काम किया है और कम से कम उम्र के बच्चों तक कुश्ती को पहुंचाने का काम किया है। दिव्या ने धरने पर बैठे पहलवानों पर आरोप लगाया कि वह कुछ महीनों पहले तक WFI और बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे थे और अब उनपर झूठे आरोप लगा रहे हैं। दिव्या के मुताबिक वह पिछले 10 सालों से राष्ट्रीय कैम्प का हिस्सा बन रही हैं और न उनके साथ एवं न ही उनकी किसी साथी पहलवान के साथ किसी प्रकार का शोषण किया गया है।

Please join us in our fight for justice 🙏🏽 https://t.co/y1R4pOl8nP

गौरतलब है कि दिव्या काकरान पहले दिल्ली की ओर से कुश्ती खेलती थीं लेकिन साल 2018 में उन्होंने दिल्ली सरकार पर वित्तीय मदद नहीं करने का आरोप लगाया और उत्तर प्रदेश के लिए खेलना शुरु कर दिया। अब जहां एक ओर कुछ खेल प्रेमी दिव्या का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनपर उत्तर प्रदेश और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से बोलने का आरोप लगा रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह WFI अध्यक्ष होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के केसरगंज से बीजेपी के सांसद भी हैं।

हमारे देश के पहलवानो ने बहुत हिम्मत का काम किया है WFI में जो खिलाड़ियों के साथ होता है उस सच को सामने लाने का ओर हम सब देशवासियों का फ़र्ज़ बनता है इस सच की लड़ाई में खिलाड़ियों का साथ देने का ओर उनको न्याय दिलाने का 🙏🏽🙏🏽

वहीं विनेश फोगाट और साथी खिलाड़ियों के द्वारा WFI के दर्जाधारियों पर लगाए गए आरोपों के बाद पहलवान गीता फोगाट भी धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में आ गई हैं। गीता कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती का गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं और विनेश की चचेरी बहन भी हैं।

कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूँ। मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूँ कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूँगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा।

यही नहीं गीता की छोटी बहन बबीता फोगाट ने भी विरोध में बैठे पहलवानों का समर्थन करने की बात कही है। खास बात ये है कि बबीता खुद भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं।

कुश्ती फेडरेूशन का झगड़ा अब यूपी बनाम हरियाणा होता जा रहा है। हरियाणा की पहलवानों के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए आरोपों के बाद अब यूपी की पहलवान दिव्या काकरन ने अध्यक्ष बृजभूषण का समर्थन किया है। @Manchh_Official https://t.co/DE9gjLiNvk

इस पूरे मामले में जहां दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस और खेल मंत्रालय से रिपोर्ट तलब की है, तो वहीं मामले में राजनीति भी शुरु हो गई है। प्रकरण में अब दिव्या काकरान के उतरने के बाद इसे यूपी बनाम हरियाणा की कुश्ती में वर्चस्व की लड़ाई के रूप में भी देखा जा रहा है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment