दिन में धरने पर बैठे पहलवानों से मिली IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा, रात में दिल्ली पुलिस ने की हटाने की कोशिश

पीटी ऊषा ने पहलवानों से मुलाकात कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पीटी ऊषा ने पहलवानों से मुलाकात कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और पूर्व एथलीट पीटी ऊषा ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों से मुलाकात की। पिछले 11 दिनों से WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों को पीटी ऊषा ने इंसाफ का भरोसा दिया। लेकिन रात में ही दिल्ली पुलिस के जवानों की ओर से धरने पर बैठे पहलवानों के साथ अभद्रता की गई जिसके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। पुलिस पर दो पहलवानों के सिर पर चोट मारने का आरोप भी लगाया गया है।

भारत की बेटी आज रो रही है, ये दृश्य असहनीय है #दिल्ली_पुलिस_शर्म_करो https://t.co/CG4ZqWuTL2

गौरतलब है कि कुछ महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और इसी के संबंध में ठोस कार्यवाही की मांग को लेकर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, वीनेश फोगाट जैसे स्टार पहलवान धरने पर बैठे हैं।

पहलवानों ने फ़ोल्डिंग बेड मंगवाए थे, बारिश से गद्दे गीले हो गए थे“शराब के नशे में धुत्त दिल्ली पुलिस वालो ने फ़ोल्डिंग ले जाने से रोका”“दो पहलवानों का सिर फ़टा”बाकी सुन लीजिए विनेश फोगाट क्या कह रही हैं … #दिल्ली_पुलिस_शर्म_करो https://t.co/gPe7EjTgfU

बुधवार दिन में पीटी ऊषा से मुलाकात के बाद बजरंग पुनिया ने बताया कि उन्हें न्याय दिलाने में मदद का आश्वासन दिया गया है। टोक्यो ओलंपिक 2021 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाले पुनिया के मुताबिक पीटी ऊषा से मुलाकात से उन्हें खुशी हुई लेकिन वह तब तक धरना समाप्त नहीं करेंगे जब तक बृजभूषण शरण सिंह जेल में नहीं भेजे जाते।

जंतर मंतर पर घायल पहलवान राकेश यादव घायल हो गए। इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। #दिल्ली_पुलिस_शर्म_करो https://t.co/4XVKiGfahA

पीटी ऊषा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि IOA की ओर से पहले से ही इस मामले में विशेष समिति गठित है। इसके अतिरिक्त भारतीय ओलंपिक संघ में नियमानुसार यौन शोषण के विरुद्ध भी अंदरुनी समिति बनी है, लेकिन पहलवानों ने उस समिति के सम्मुख आने की बजाय सड़क पर उतरते हुए धरना देना सही समझा। हालांकि पीटी ऊषा ने पहलवानों को उचित न्याय का भरोसा भी दिया है।

जंतर मंतर से पहलवानों का देश के नाम संदेश सभी साथी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें#दिल्ली_पुलिस_शर्म_करो https://t.co/l9J0VBkw5S

पहलवानों से मिलने जब पीटी ऊषा धरना स्थल पर पहुंची थी तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ अभद्रता की। पीटी ऊषा ने कुछ दिन पहले पहलवानों के धरने को अनुशासनहीनता बताया था और तब भी कहा था कि उन्हें सड़कों पर उतरकर प्रदरशन नहीं करना चाहिए। इसके बाद धरने पर बैठे कई पहलवानों ने उनके बयान की निंदा की। फिलहाल प्रकरण में दिल्ली पुलिस की ओर से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment