मृतक पहलवान सागर राणा के शोक में डूबे माता-पिता ने सुशील कुमार के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार और उनके साथियों पर हरियाणा के 23 साल के पहलवान की हत्या करने का आरोप है। यह विवाद इस महीने की शुरूआत में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुआ था। सागर स्टेडियम में सुशील कुमार और अन्य पहलवानों के साथ अभ्यास करता था।
यह विवाद 4 मई को हुआ, जिसमें सागर को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद सुशील कुमार फरार हो गए और करीब तीन सप्ताह बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें अपने साथी अजय के साथ गिरफ्तार किया। सुशील और अजय को मुंदका से रविवार को गिरफ्तार किया गया और फिर 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
सागर के परिजन इस मामले में कोर्ट कार्रवाई की मांग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें सुशील कुमार के राजनीतिक संबंध की जानकारी है। सागर के परिजनों को लगता है कि सुपरस्टार रेसलर अपने कनेक्शन का उपयोग करके जांच प्रभावित कर सकता है।
न्याय की फिराक में सागर के परिजनों ने सुशील कुमार से ओलंपिक मेडल छीनने और उन्हें फांसी पर लटकाने की मांग की है। इंडिया टुडे के हवाले से सागर की मां ने कहा, 'जिसने मेरे बेटे की हत्या की, वह मेंटर कहलाने का हकदार नहीं है। सुशील कुमार ने जितने भी मेडल जीते हैं, वो सब उनसे छीन लिए जाना चाहिए। हमारा मानना है कि पुलिस बिलकुल सही तरीके से जांच करेगी, लेकिन सुशील अपने राजनीतिक संबंधों का उपयोग करके इसे प्रभावित करने की कोशिश करेगा।'
न्याय की उम्मीद
सागर के पिता अशोक ने कहा, 'हमें न्याय की उम्मीद है। सुशील कुमार फरार होकर कहां भागा था, किसने उसे रहने की जगह दी और सबसे बड़ी बात वह किन गैंगस्टर्स के कनेक्शन में हैं। उसे फांसी होनी चाहिए ताकि लोगों को सबक मिले और कोई किसी अपने का खून करने से पहले सोचे।'
इससे पहले दिल्ली कोर्ट ने सुशील कुमार को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। पीड़ितों के जो बयान दर्ज किए गए थे, उसमें प्रमुख आरोपी के रूप में सुशील कुमार का नाम सामने आया था। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच अब इस मामले की जांच कर रही है। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस इस समय मामले की जांच में जुटी है और उसने पुष्टि की है कि सोमवार से क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच करेगी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें कहा गया है कि क्राइम ब्रांच आगे इस मामले की जांच करेगी। मगर मामला हमें सोमवार को आधिकारिक रूप से दिया जाएगा।' स्टार पहलवान के लिए यह चकाचौंध से भारी गिरावट रही, जिन्होंने 2008 और 2012 ओलंपिक्स में क्रमश: ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल जीते। सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन मेडल भी जीते थे।