Rio Olympics 2016, India, Wrestling : ग्रीको-रोमन स्पर्धा में हरदीप सिंह हारे

रियो ओलंपिक्स 2016 में हरियाणा के पहलवान हरदीप सिंह को मंगलवार को राउंड ऑफ 16 के मैच में तुर्की के सेंक एलडेम से 1-2 से शिकस्त झेलना पड़ी। इस हार के साथ हरदीप के पुरुषों की ग्रीको-रोमन 85 किग्रा वर्ग की रेसलिंग स्पर्धा के अंतिम-8 में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। भारत के लिए रेसलिंग में दूसरे दिन की यह दूसरी निराशाजनक खबर है। ताजा अपडेट : हरदीप के विरोधी सेंक भी सेमीफाइनल में हारे। अब हरदीप भी ओलंपिक्स से बाहर 2016 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप्स के रजत पदक विजेता हरदीप जब सेंटर मैट पर आए तो उन्होंने भारत का लंबे समय से ग्रीको-रोमन वर्ग में भाग लेने के सूखे को खत्म किया। दोनों ही ग्रेपलरों ने 1/8 एलिमिनेशन मैच में पहुंचने के लिए जोरदार शुरुआत की। हालांकि हरदीप को पहला फायदा मिला जब सेंक एलडेम से गलती हुई। भारतीय पहलवान के पास दो अंक लेने का शानदार मौका था। मगर वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए। हरदीप शुरुआती दो मिनट में फिर कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके और वह एक भी अंक हासिल नहीं कर सके। तीसरे मिनट में तुर्की के पहलवान ने शानदार दांव लगाए और हाफ टाइम तक भारत पर 2-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में युवा हरदीप ने सेंक को कई जगह हैरान किया। फाइट के आखिरी मिनट में दोनों ही पहलवानों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली, हरदीप को एक अंक लेकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की करना थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। भारत के लिए रेसलिंग से यह दूसरी अच्छी खबर नहीं है। इससे पहले सोमवार को रविंदर खत्री भी अपना पहला मुकाबला हारकर बाहर हो गए थे। ग्रीको-रोमन 85 किग्रा वर्ग में रविंद्र खत्री को अपने पहले ही मैच में हंगरी के लॉरिन्कज़ विक्टर ने 9-0 से करारी शिकस्त दी थी। हरदीप स्पर्धा में बने रह सकते थे अगर उनके विरोधी पहलवान जीत दर्ज करते जाते हैं। भारतीय पहलवान को रेपचेस का फायदा मिल जाता, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुई क्योंकि सेंक सेमीफाइनल में हार गए। अब भारतीय पहलवान का ओलंपिक्स सफर खत्म हो गया है