Rio Olympics 2016, India, Wrestling: साक्षी मलिक और विनेश फोगट की जीत, अंतिम-8 में पहुंची फोगट

भारत की दो महिला पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगट ने अपने अपने मुक़ाबले जीतते हुए पदक की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। फोगट को 48 किग्रा वर्ग के क्वालिफ़िकेशन राउंड में बाय मिला था और फिर उन्हें राउंड ऑफ़ 16 में रोमानिया की एमिलिया अलीनिया को 11-0 से शिकस्त देकर क्वार्टरफ़ाइनल में जगह बना ली है। 58 किग्रा वर्ग में भारत की एक और पहलवान साक्षी मलिक ने भी अपना पहला मुक़ाबला जीतते हुए अंतिम-16 में जगह बना ली है। विनेश फोगट अब पदक के बेहद क़रीब पहुंच चुकी हैं, अगर क्वार्टरफ़ाइनल में उन्हें जीत मिलती है तो वह सेमीफ़ाइमनल में पहुंच जाएंगी, जहां उन्हें पदक के लिए दो मौक़ा मिलेगा। क्वार्टरफ़ाइनल में फोगट के सामने अब चीन की यानन सुन होंगी। साक्षी मलिक का मुक़ाबला अगले दौर में मालडोवा की मारियाना चेरदीवारा से होगा। विनेश फोगट ने जिस अंदाज़ में अपना मुक़ाबला जीता है, उसके बाद सभी की नज़रें इस भारतीय महिला पहलवान पर होंगी।

Edited by Staff Editor