सुशील कुमार और साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

भारत के लिए रेसलिंग चैंपियनशिप से दोहरी खुशी आई। ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और साक्षी मलिक ने जोहानिसबर्ग में हुए कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपयनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। सुशील कुमार ने तीन साल से ज्यादा भी लंबे समय के बाद अंतर्राष्ट्रीय रेसलिंग में वापसी करते हुए शानदार खेल दिखाया। 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंडके आकाश खुल्लर को हराया। ग्लास्गो में हुए 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था, उसके बाद से अब उन्होंने कोई मेडल हासिल किया है। वहीं इस कैटेगरी में प्रवीण राना ने कांस्य पदक जीता। आपको बता दें सुशील कुमार ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था। वहीं दूसरी तरफ 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने भी न्यूजीलैंड के ही खिलाड़ी को 62 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में 3-2 के स्कोर से फाइनल मुकाबले में हराया।

Edited by Staff Editor