भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल के लिए विश्व कुश्ती चैंपियनशिप अच्छी और बुरी, दोनों ही खबरें लेकर आई है। अंतिम ने महिलाओं की 53 किलोग्राम स्पर्धा के पहले दौर में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ओलिविया डोमिनिक पैरिश को हराकर जहां सभी को चौंका दिया, तो वहीं सेमीफाइनल में मिली हार के बाद वह गुरुवार को कांस्य पदक के लिए खेलेंगी। सेमीफाइनल में अंतिम को बेलारूस की पहलवान वेनेसा कलादजिन्स्किया ने तकनीकी आधार पर 5-4 से हरा दिया।
अंतिम ने बुल्गारिया के सोफिया में खेली जा रही विश्व चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में अमेरिका की डॉमिनिक पैरिश को मात देकर सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद उन्होंने पोलैंड की रोक्साना मार्ता को मात दी और रूस की नतालिया मलिशेवा को 9-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
मिल सकता है ओलंपिक टिकट
अंतिम के पास अब विश्व चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज जीतने के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 में एक कोटा जीतने का मौका है। अगर अंतिम ब्रॉन्ज मेडल के लिए होने वाला मुकाबला जीत जाती हैं, तो वह निश्चित रूप से ओलंपिक कोटा पा लेंगी। लेकिन वह ब्रॉन्ज मेडल का मैच हारती हैं, तो भी दूसरे ब्रॉन्ज मेडल मैच में हारने वाली पहलवान से उनकी भिड़ंत कराई जाएगी और उस बाउट के विजेता को भी ओलंपिक का टिकट मिल जाएगा। इसी कारण से यह विश्व चैंपियनशिप काफी अहम है।
सफल खिलाड़ी हैं अंतिम
19 साल की अंतिम की यह पहली सीनियर विश्व चैंपियनशिप है। अंतिम ने साल 2022 और फिर इस साल लगातार दो बार अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप जीत इतिहास रचा था। यही नहीं, अंतिम ने इसी साल एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता है। ऐसे में यह विश्व चैंपियनशिप उनके लिए काफी अनुभव लेकर आई है। इस चैंपियनशिप के बाद वह चीन के हांगझाओ में आयोजित हो रहे एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना हो जाएंगी।