इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ ज्यादा अच्छी नहीं थी। इस हफ्ते हमें ज्यादा अच्छी चीजें देखने को नहीं मिली थी।किसी तरह WWE ने इस शो को तो पूरा करवा लिया लेकिन फैंस ज्यादा खुश नहीं हुए। शो में हमें कुछ अच्छे मुकाबले भी देखने को मिले लेकिन शो का अंत काफी बेकार रहा था। कॉर्बिन, मैकइन्टायर और लैश्ले की हील टीम भी अब इतनी अच्छी नहीं लग रही है। आइए जानते है इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ से जुड़ी अच्छी और बुरी बातें। #1 अच्छी बात: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंजइस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा था। एक बार फिर हमें ज़िगलर और रॉलिंस के बीच मैच देखने को मिला। काफी सारे फैंस इस बात से खुश नहीं हैं क्योंकि इन दोनों रैसलर्स के बीच कई बार मुकाबला हो चुका है। हालांकि, हमें यह मानना होगा कि इन दोनों रैसलर्स का मैच काफी अच्छा रहा था। रॉलिंस हमेशा से ही शानदार मुकाबले देते हुए आए हैं और इस हफ्ते भी उन्होंने ऐसा ही किया था। इस मुकाबले का अंत उन्होंने ज़िगलर को फैल्कन एरो लगाकर किया था। यह उनका एक ऐसा मूव है जिसके कारण उन्हें ज्यादा जीत नहीं मिली है। फैंस ने भी इस मैच को काफी ज्यादा पसंद किया था। पूरे एरीना में हमें फैंस चिल्ला-चिल्ला कर ये बता रहे थे कि यह मुकाबला काफी अच्छा था। यह काफी अजीब था कि इस मुकाबले में एम्ब्रोज़ ने किसी भी तरह से दखल नहीं दिया। अगर इस मैच में हमें उनकी दखलंदाज़ी देखने को मिलती तो काफी अच्छा होता। ज़िगलर ने भी काफी अच्छा काम किया था। उन्होंने रॉलिंस के साथ मिलकर पहले भी कई शानदार मुकाबले दिए हैं। बिना मैकइन्टायर के भी ज़िगलर अच्छा काम कर रहे हैं और ये अच्छी बात है।Take a good look, @TheDeanAmbrose.@WWERollins is STILL your #ICChampion! #RAW pic.twitter.com/Nb1JMdP41E— WWE (@WWE) November 27, 2018WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।