WWE Raw, 26 नवंबर 2018: शो से जुड़ी अच्छी और बुरी बातें 

This was one of the weirdest episodes in a while

इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ ज्यादा अच्छी नहीं थी। इस हफ्ते हमें ज्यादा अच्छी चीजें देखने को नहीं मिली थी।

किसी तरह WWE ने इस शो को तो पूरा करवा लिया लेकिन फैंस ज्यादा खुश नहीं हुए। शो में हमें कुछ अच्छे मुकाबले भी देखने को मिले लेकिन शो का अंत काफी बेकार रहा था। कॉर्बिन, मैकइन्टायर और लैश्ले की हील टीम भी अब इतनी अच्छी नहीं लग रही है।

आइए जानते है इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ से जुड़ी अच्छी और बुरी बातें।

#1 अच्छी बात: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज

Rollins and Ziggler were the highlight of the night, quite easily

इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा था। एक बार फिर हमें ज़िगलर और रॉलिंस के बीच मैच देखने को मिला।

काफी सारे फैंस इस बात से खुश नहीं हैं क्योंकि इन दोनों रैसलर्स के बीच कई बार मुकाबला हो चुका है।

हालांकि, हमें यह मानना होगा कि इन दोनों रैसलर्स का मैच काफी अच्छा रहा था। रॉलिंस हमेशा से ही शानदार मुकाबले देते हुए आए हैं और इस हफ्ते भी उन्होंने ऐसा ही किया था।

इस मुकाबले का अंत उन्होंने ज़िगलर को फैल्कन एरो लगाकर किया था। यह उनका एक ऐसा मूव है जिसके कारण उन्हें ज्यादा जीत नहीं मिली है।

फैंस ने भी इस मैच को काफी ज्यादा पसंद किया था। पूरे एरीना में हमें फैंस चिल्ला-चिल्ला कर ये बता रहे थे कि यह मुकाबला काफी अच्छा था।

यह काफी अजीब था कि इस मुकाबले में एम्ब्रोज़ ने किसी भी तरह से दखल नहीं दिया। अगर इस मैच में हमें उनकी दखलंदाज़ी देखने को मिलती तो काफी अच्छा होता।

ज़िगलर ने भी काफी अच्छा काम किया था। उन्होंने रॉलिंस के साथ मिलकर पहले भी कई शानदार मुकाबले दिए हैं। बिना मैकइन्टायर के भी ज़िगलर अच्छा काम कर रहे हैं और ये अच्छी बात है।

WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#1 बुरी बात: रॉ में कोई बड़ा फेस रैसलर नहीं है

I love Elias and Balor but they somehow do not match up

ब्रॉन स्ट्रोमैन पर कुछ समय पहले काफी बुरा हमला हुआ था। इस हमले के कारण उन्होंने सर्जरी के लिए भी जाना पड़ा और अब वह कंपनी में नजर नहीं आ रहे हैं। यह जानकर फैंस काफी खुश हुए कि वह TLC तक ठीक हो जाएंगे और अपनी वापसी कर सकेंगे। लेकिन स्ट्रोमैन के ना होने से रॉ को काफी नुकसान हो सकता है।

इस समय हमें रॉ में कॉर्बिन, मैकइन्टायर और लैश्ले की शानदार हील टीम देखने को मिली है लेकिन इनकी स्टोरी इतनी अच्छी नहीं लगी। इस समय इलायस और फिन बैलर को बड़े फेस रैसलर्स के तौर पर बुक नहीं किया जा रहा है और इस कारण रॉ में फेस रैसलर्स की कमी महसूस होने लगी है।

स्ट्रोमैन ही एक ऐसे बड़े फेस रैसलर हैं जो इस दुश्मनी में शामिल हैं। उन्हें फैंस की तरफ से भी काफी अच्छा रिएक्शन मिलता है।

#2 अच्छी बात: फिन बैलर बनाम कॉर्बिन

I was reminded just how good Finn Balor is

कई बार यह भूल पाना काफी आसान हो जाता है कि बैलर कितने अच्छे फेस रैसलर हैं। इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में हमें फिन बैलर बनाम बैरन कॉर्बिन के बीच एक मैच देखने को मिला। यह मैच शो का मेन इवेंट भी था।

इस मैच में हमें बैलर की काफी शानदार परफॉरमेंस देखने को मिली और उन्होंने रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर के खिलाफ काफी शानदार तरीके से काम किया। कॉर्बिन ने भी इस मैच में काफी अच्छा काम किया था। इस पूरे मुकाबले के दौरान फैंस काफी खुश लग रहे थे।

इसके बाद कॉर्बिन ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए इस मैच को 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में बदल दिया जिसके बाद हमें मैकइन्टायर और कॉर्बिन अकेले फिन बैलर के खिलाफ लड़ते हुए दिखे। लेकिन जो कुछ भी हो इस शो में हमें बैलर और कॉर्बिन की शानदार परफॉरमेंस देखने को मिली थी।

#2 बुरी बात: एलेक्सा ब्लिस का ओपन फोरम वाला सेगमेंट

What is WWE doing to Sasha and Bayley?

बेली और साशा बैंक्स रॉ की सबसे अच्छी विमेंस रैसलर में से एक हैं लेकिन इन दोनों को पिछले कुछ महीनों से खराब सैगमेंट में बुक किया जा रहा है। इस हफ्ते WWE ने ओपन फोरम सैगमेंट से एक बार फिर इन दोनों को खराब बुकिंग का शिकार बनाया।

यह एक काफी खराब सैगमेंट था जिसे WWE यूनिवर्स ने बिलकुल भी पसंद नहीं किया था।

इस पूरे सैगमेंट को सिर्फ इसलिए करवाया गया था ताकि रॉ की कुछ महिला रैसलर्स आकर इन दोनों पर हमला कर सके। ऐसा लगा रहा था कि इस सैगमेंट को करने का कोई मतलब नहीं था।

साशा बैंक्स और बेली की टैग टीम भी अब बेकार लगने लगी है क्योंकि इस समय WWE के अंदर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप नहीं आई हैं। इन सभी के बावजूद दोनों रैसलर्स को एक टीम के तौर पर बुक किया जा रहा है।

#3 एक बार फिर से जिन्दर महल को बड़ा रैसलर बनाना

Let's hope that Jinder Mahal can become a formidable competitor again

अगर आप लोगो ने एजे स्टाइल्स की 364 डॉक्यूमैंट्री देखी होगी तो आप लोग इस बात को जानते होंगे कि एक समय पर जिन्दर महल स्मैकडाउन के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे।

इस हफ्ते ऐसा लगा कि कंपनी उन्हें एक बार फिर से बड़ा सुपरस्टार बनाने की कोशिश कर रही है। इस हफ्ते की रॉ में उन्होंने नो वे जोस को हराया था।

अब हम उम्मीद कर सकते हैं कि वह आने वाले समय में कई बड़े मुकाबले भी जीतेंगे। मेन रोस्टर में आने के बाद से ही नो वे जोस ने अच्छा काम नहीं किया है लेकिन यह अच्छी बात है कि कंपनी जिंदर महल के ऊपर भी ध्यान दे रही है।

एक फेस या हील सुपरस्टार को बड़ा बनाने में थोड़ा समय लगता है और हो सकता है कि आने वाले कुछ समय में जिंदर महल एक बार फिर बड़े हील रैसलर बन जाएं।

#3 बुरी बात: बॉबी रूड के रोब (गाउन) को टॉयलेट में फेंका गया

This was just a cringe-worthy segment

इस हफ्ते हमें सिर्फ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को नहीं मिला था। द ऑथर्स ऑफ़ पेन ने अपनी रॉ टैग टीम चैम्पियनशिप्स बॉबी रूड और शायद गेबल की टीम के खिलाफ डिफेंड भी की थी। मैच के दौरान एक समय पर ड्रेक मेवरिक रूड के गाउन को लेकर टॉयलेट चले रहे थे।

उसके बाद उन्होंने इसके ऊपर पेशाब भी कर दिया था। यह सैगमेंट देखने को थोड़ा अजीब ज़रूर लग रहा था लेकिन इससे ऑथर्स ऑफ़ पेन को आसानी से जीत मिल गयी थी।

मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियंस काफी ताक़तवर हैं और कंपनी को ऐसे घटिया सैगमेंट की टैग टीम डीवीज़न को सुधारने में लगाना चाहिए। इस पूरे सैगमेंट से द ऑथर्स ऑफ़ पेन रूड और गेबल के खिलाफ काफी कमजोर नजर आ रहे थे।

WWE को ऐसे घटिया सैगमेंट कराने के बारे में सोचना अब बंद कर देना चाहिए।

#4 अच्छी/बुरी बात: एलेक्सा ब्लिस का अथॉरिटी फिगर वाला रोल

Does this mean that she will no longer wrestle?

इस समय एलेक्सा ब्लिस चोटिल हैं और रैसलिंग नहीं कर सकती हैं लेकिन यह ख़ुशी की बात है कि इसके बावजूद उनका इस्तेमाल अच्छी तरीके से कर रही है। अब उन्हें एक अथॉरिटी फिगर बना दिया गया है।

लेकिन क्या इसका मतलब उनका रैसलिंग करियर अब खत्म हो चुका है? अगर ऐसा है तो काफी बुरा होगा।

यह अच्छी बात है कि एलेक्सा के कारण विमेंस डीवीज़न में शानदार चीज़ें देखने को मिल रही हैं। कॉर्बिन से अच्छा ये काम ब्लिस कर सकती हैं।

उन्हें इस रोल को निभाते हुए देखना काफी अच्छा है। उनकी माइक स्किल्स भी काफी शानदार हैं और इस कारण उनका किरदार अच्छा लग रहा है।

उम्मीद कर सकते हैं कि वह जल्द ही रिंग के अंदर अपनी वापसी करेंगी और लम्बे समय तक रैसलिंग करेंगी। हालांकि तब-तक एलेक्सा एक अथॉरिटी फिगर के तौर पर अच्छा काम कर सकती हैं।

लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा