WWE Raw, 26 नवंबर 2018: शो से जुड़ी अच्छी और बुरी बातें 

This was one of the weirdest episodes in a while

#2 अच्छी बात: फिन बैलर बनाम कॉर्बिन

I was reminded just how good Finn Balor is

कई बार यह भूल पाना काफी आसान हो जाता है कि बैलर कितने अच्छे फेस रैसलर हैं। इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में हमें फिन बैलर बनाम बैरन कॉर्बिन के बीच एक मैच देखने को मिला। यह मैच शो का मेन इवेंट भी था।

इस मैच में हमें बैलर की काफी शानदार परफॉरमेंस देखने को मिली और उन्होंने रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर के खिलाफ काफी शानदार तरीके से काम किया। कॉर्बिन ने भी इस मैच में काफी अच्छा काम किया था। इस पूरे मुकाबले के दौरान फैंस काफी खुश लग रहे थे।

इसके बाद कॉर्बिन ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए इस मैच को 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में बदल दिया जिसके बाद हमें मैकइन्टायर और कॉर्बिन अकेले फिन बैलर के खिलाफ लड़ते हुए दिखे। लेकिन जो कुछ भी हो इस शो में हमें बैलर और कॉर्बिन की शानदार परफॉरमेंस देखने को मिली थी।

Quick Links