9) टाइटस ओ नील: 0-4
टाइटस ओ नील एक ऐसे सुपरस्टार है जिसके नाम रैसलमेनिया ही नहीं, बल्कि अन्य पे पर व्यू में भी उनका यही हाल है। टाइटस ना तो सर्वाइवर सीरीज, ना ही समरस्लैम और इनमें सबसे ख़राब तो वह रहा जब उन्हें इसी साल रॉयल रम्बल में केवल पांच सेकेंड में ही रिंग से बाहर फेंक दिया गया।
रैसलमेनिया में भी उनका यही हाल रहा है, उन्होंने अपने रैसलमेनिया करियर में अभी तक कुल चार मैच लड़े हैं और चारों ही बैटल रॉयल मैच रहे। मगर टाइटस ओ नील एक में भी जीत दर्ज करने में नाकाम रहे हैं।
8) एलेक्सा ब्लिस: 0-2
आप विश्वास नहीं कर पाएंगे जब हम आपको बताएंगे कि एलेक्सा ब्लिस को मेन रोस्टर में कदम रखे अभी तीन साल भी पूरे नहीं हुए हैं और वो पांच बार की WWE चैंपियन रह चुकी हैं। एलेक्सा, WWE के इतिहास की केवल दूसरी विमेंस रैसलर हैं, जिन्होंने कोई 'मनी इन द बैंक लैडर मैच' जीता है।
एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी इस विमेन सुपरस्टार को एक ही बात है जो परेशान करती है, वह है एक रैसलमेनिया जीत। रैसलमेनिया 33 में नेओमी और पिछले साल उन्हें नाया जैक्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब विंस मैकमैहन ने चंद मिनटों पहले बदल दिया मैच का रिजल्ट