10 मौजूदा WWE सुपरस्टार जो कभी Wrestlemania में मैच जीत नहीं पाए

becky lynch

9) टाइटस ओ नील: 0-4

Ad
titus o niel

टाइटस ओ नील एक ऐसे सुपरस्टार है जिसके नाम रैसलमेनिया ही नहीं, बल्कि अन्य पे पर व्यू में भी उनका यही हाल है। टाइटस ना तो सर्वाइवर सीरीज, ना ही समरस्लैम और इनमें सबसे ख़राब तो वह रहा जब उन्हें इसी साल रॉयल रम्बल में केवल पांच सेकेंड में ही रिंग से बाहर फेंक दिया गया।

Ad

रैसलमेनिया में भी उनका यही हाल रहा है, उन्होंने अपने रैसलमेनिया करियर में अभी तक कुल चार मैच लड़े हैं और चारों ही बैटल रॉयल मैच रहे। मगर टाइटस ओ नील एक में भी जीत दर्ज करने में नाकाम रहे हैं।

8) एलेक्सा ब्लिस: 0-2

alexa bliss never won a wrestlemania match

आप विश्वास नहीं कर पाएंगे जब हम आपको बताएंगे कि एलेक्सा ब्लिस को मेन रोस्टर में कदम रखे अभी तीन साल भी पूरे नहीं हुए हैं और वो पांच बार की WWE चैंपियन रह चुकी हैं। एलेक्सा, WWE के इतिहास की केवल दूसरी विमेंस रैसलर हैं, जिन्होंने कोई 'मनी इन द बैंक लैडर मैच' जीता है।

Ad

एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी इस विमेन सुपरस्टार को एक ही बात है जो परेशान करती है, वह है एक रैसलमेनिया जीत। रैसलमेनिया 33 में नेओमी और पिछले साल उन्हें नाया जैक्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: 5 मौके जब विंस मैकमैहन ने चंद मिनटों पहले बदल दिया मैच का रिजल्ट

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications