5) हीथ स्लेटर: 0-6
सालों पहले जब 'द नेक्सस' ने मेन रोस्टर में अपने डेब्यू के दौरान WWE महकमे को हैरान कर दिया था। लग रहा था मानो इस टीम के सभी सदस्य आने वाले समय में बड़े सुपर स्टार बनने वाले हैं। जस्टिन गेब्रियल के साथ उन्होंने तीन बार टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की है।
3MB(हीथ स्लेटर, जिंदर महल और ड्रयू मैकइंटायर की टीम) भी पूरी तरह बकवास साबित हुई। लगातार स्लेटर को ऐसी स्टोरीलाइन्स का हिस्सा बनाया जा रहा था, जिनका कोई भविष्य ही नहीं था। यही कारण है कि उनका रैसलमेनिया का जीत हार रिकॉर्ड 0-6 पर आ पहुंचा है।
4) साशा बैंक्स: 0-3
पिछले कुछ सालों के दौरान साशा बैंक्स ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। रॉ विमेंस चैंपियन से लेकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन तक का ख़िताब हासिल किया है उन्होंने।
बता दें कि साशा बैंक्स चार बार की WWE रॉ विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। सबसे अधिक बार रॉ विमेंस चैंपियन बनने की लिस्ट में वो संयुक्त रूप से सबसे पहले पायदान पर मौजूद हैं।
इतने रिकार्ड्स के बीच साशा बैंक्स के नाम एक ख़राब रिकॉर्ड भी शामिल है। रैसलमेनिया 32 और रैसलमेनिया 33 में उनका रॉ विमेंस चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया था, वहीँ पिछले साल उन्हें विमेंस बैटल रॉयल में भी जीत नसीब नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार जो Wrestlemania 35 में वापसी कर सभी को चौंका सकते हैं