अगर हम ये कहें कि WWE और हॉलीवुड का पुराना रिश्ता है तो ये बात सच है। आज के वक्त में WWE के साथ सुपरस्टार्स फिल्म में काम कर रहे हैं। द रॉक ने जैसे ही हॉलीवुड का साथ हासिल किया उसके बाद उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सकते हैं
16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना इस वक्त WWE दूर हैं लेकिन उनका हॉलीवुड करियर बेहद शानदार चल रहा है। इसके अलावा बतिस्ता , कर्ट एंगल , सीएम पंक जैसे सुपरस्टार्स भी फिल्म में काम कर चुके हैं। स्टीव ऑस्टिन भी कुछ फिल्म में दिख चुके हैं।
चलिए नजर डालते हैं टॉप 10 फिल्म पर जिसमें WWE सुपरस्टार्स ने काम किया।
फिल्म: रॉकी III, हल्क होगन (1982)
1 / 5
NEXT
Published 20 Jan 2020, 15:40 IST