जबसे रोमन रेंस ने WWE में शुरुआत की है तबसे वह हर साल रॉयल रंबल मैच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। साल 2018 की रॉयल रंबल में रेंस आखिरी नंबर पर बाहर हुए थे। 2014 में रोमन ने एक ही रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड बनाया था उस मैच में उन्होंने 12 सुपरस्टार्स एलिमिनेट किए थे।
2015 का रॉयल रंबल मैच रोमन ने ही जीता था। 2016 में उन्होंने अपना WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल 30 मैन मैच में दांव पर लगाया था।
2017 में उन्होंने केविन ओवेंस को रॉयल रंबल मैच में एंटर होने से पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। 2018 का रॉयल रंबल मैच रेंस जीतने ही वाले थे लेकिन तभी आखिर में उन्हें शिंस्के नाकामुरा ने बाहर कर दिया था।
बीमारी के कारण रेंस पिछले साल के रॉयल रंबल मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। लेकिन इस साल का रॉयल रंबल मैच जीतने वाले पसंदीदा सुपरस्टार्स की लिस्ट में वह नंबर 1 पर हैं। यह हो सकता है कि वह शायद रॉयल रंबल मैच ना जीते तो यह 5 सुपरस्टार्स हैं जो उन्हें मुकाबले से बाहर कर सकते हैं-
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble: 3 बड़ी चीज़ें जो ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकती है
#5 किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस की दुश्मनी बहुत हफ़्तों से चल रही है और रॉयल रंबल पीपीवी में भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला होगा। किंग कॉर्बिन ने पहले भी रोमन को पिन किया हुआ है तो ऐसा हो सकता है कि रॉयल रंबल मैच में वह डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की मदद से रोमन रेंस को मुकाबले से बाहर करने में सफल हो सके।
इससे दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी आगे रेसलमेनिया तक चल सकती है। रेसलमेनिया में रोमन रेंस, किंग कॉर्बिन को पिन करके इस दुश्मनी का अंत कर सकते हैं।