6 जनवरी वाले रॉ के लिए जब ब्रॉक लैसनर के नाम का जिक्र आया तो फैंस को इस बात की उम्मीद थी कि वो रॉयल रंबल के लिए अपने मैच को लेकर कोई बड़ा ऐलान करेंगे। उनके आने पर सबकी नजरें टीवी पर और उनके एडवोकेट की बातों पर टिक गयी थीं कि क्या वाकई में कोई चैंपियनशिप मैच होगा।
इसके अलावा एक उम्मीद ये भी थी कि डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियन इस शो से शायद दूरी बनाए रखे। वो एक चैंपियन हैं, लेकिन अमूमन पार्ट टाइम ही शो में नजर आते हैं। इसकी वजह से सबको ये उम्मीद थी कि ये घोषणा कुछ उसी तरह की होगी।
इसके उलट उनके एडवोकेट ने कहा कि ब्रॉक लैसनर खुद रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे और वो इसमें पहले नंबर पर एंट्री करेंगे। ये चौंकाने वाली बात थी क्योंकि 2016 के अलावा (उसके कारण अन्य थे) इस मैच की शुरुआत से लेकर अबतक कभी भी चैंपियन ने मैच में हिस्सा नहीं लिया है।
ये भी पढ़ें: WWE रैसलरों के निकनेम को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर आया रिजल्ट आपको बहुत हंसा देगा
इस फैसले ने रॉयल रंबल मैच की दिशा बदलकर रख दी है, और इसकी वजह से कई परिणाम हो सकते हैं जिनमें से तीन के बारे में हम यहाँ बताने वाले हैं:
#3 लैसनर इस मैच में जीत दर्ज कर लेते हैं
वैसे तो ये हैरान करने वाली और नामुमकिन सी स्थिति लगती है, लेकिन कंपनी ने ब्रॉक को इस तरह से हमेशा से दर्शाया है। यहीं वजह है कि अंडरटेकर की स्ट्रीक को सिर्फ वो ही तोड़ सके। अगर ब्रॉक वाकई में ये मैच जीतने में कामयाब रहते हैं तो ये दो चैंपियंस के बीच एक मैच की संभावना को बढ़ा देता है। इसकी वजह से दो बेहतरीन रेसलर्स को मिलने वाले मौके में कमी आ जाएगी। रेसलमेनिया वैसे भी दो अद्भुत रेसलर्स, जिनमें दोनों ही चैंपियन हैं के बीच में एक मैच के लिए सही नहीं होगा।
#2 ब्रॉक लैसनर रिंग से जल्दी चले जाएंगे और मैच के अंत में आएंगे
रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक पहले एंट्री करेंगे, और फिर वहां से बाहर चले जाएंगे। इसके बाद वो मैच में सिर्फ तब एंट्री करेंगे जब काफी कम रेसलर्स बचे हुए हों। इससे ना केवल वो जीतने में कामयाब हो सकते हैं बल्कि ये भी मुमकिन है कि इसकी वजह से किसी मिडकार्ड रेसलर या फिर ड्रू मैकइंटायर जैसे रेसलर को मौका मिल जाए जो अब एक फेस टर्न की तरफ बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 15 WWE रैसलर्स जिनकी शक्ल बॉलीवुड-हॉलीवुड सुपरस्टार्स से मिलती है
#1 ब्रॉक जल्दी बाहर हो जाते हैं
ब्रॉक लैसनर अगर पहले बाहर हो जाते हैं तो उससे इनके करियर को कोई नुकसान नहीं है। ये बात अलग है कि उनको एलिमिनेट करने वाले रेसलर को काफी बेहतरीन मोमेंटम मिलेगा। ऐसा करने वाला चाहे नया रेसलर हो या पुराना, इससे उसके करियर को फायदा मिलेगा। अगर किसी वजह से ब्रॉक खुद को बाहर करने वाले रेसलर को पीट दे तो उससे रेसलमेनिया में होने वाले मैच को काफी फायदा मिलेगा।