# मिक फोली
मिक फोली वह नाम है जिन्हें रेसलिंग का अनुभव होने के साथ-साथ मैनेजर की भूमिका में रहने का भी अनुभव है। साल 2000 में WWE के कमिश्नर होने से लेकर वो 2003 में रॉ के सहायक जनरल मैनेजर भी रह चुके हैं। खैर 2008 में उन्होंने TNA का रुख किया लेकिन कुछ साल बाद ही उनकी WWE में वापसी भी हुई।
2016 में हुए दूसरे ब्रांड विभाजन के समय उन्हें रॉ का फुलटाइम जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया था, मगर उनका यह 3 महीने का सफर सफल साबित नहीं हुआ।
मैनेजर के रूप में उन्हें इतना अनुभव है तो जाहिर तौर पर उनका नाम टॉप 3 में तो आना ही चाहिए था। वो लगातार स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनते रहे हैं जो संभव ही छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी दुश्मनी में भी जान फूंक सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 सबसे बड़े दुश्मन जो बाद में सबसे अच्छे दोस्त बने
Edited by PANKAJ