# कर्ट एंगल
रेसलमेनिया 33 के तुरंत बाद कर्ट एंगल को रॉ का नया जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया था लेकिन इसके कुछ समय बाद ही बैरन कॉर्बिन को इस पद को सौंपने की कवायदें शुरू हो चुकी थी। लेकिन लगातार होते नुकसान और व्यूअरशिप में गिरावट के चलते मैकमैहन फैमिली ने बागडोर खुद अपने हाथों में संभाली और कहा कि अब कोई जनरल मैनेजर नहीं होगा।
चाहे कर्ट का मैनेजिंग सफर ज्यादा सफल ना रहा हो मगर हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने कॉर्बिन से तो बेहतर ही काम किया था और वो साल 2004 में स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर होने की भूमिका भी निभा चुके हैं। इस पूर्व ओलंपिक चैंपियन के पास अच्छी लोकप्रियता भी है और उनके ऑन-स्क्रीन आने से कंपनी को फायदा ही होगा नुकसान नहीं।
यह भी पढ़ें: स्मैकडाउन के इतिहास में ब्रॉक लैसनर के 5 सबसे बेहतरीन मुकाबले