ब्रॉक लैसनर ने स्मैकडाउन में 15 साल पहले मैच लड़ा था लेकिन हमें यह भी नहीं भुलना चाहिए कि रुथलेस एग्रेशन एरा में लैसनर डब्लू डब्लू ई (WWE) का एक अहम हिस्सा थे। 2004 में कंपनी छोड़ने के बाद उन्होंने 8 साल बाद यानी 2012 में वापसी तो की मगर ब्लू ब्रांड में वो कभी नजर नहीं आए।
रॉ में पार्ट-टाइम सुपरस्टार की भूमिका में रहते वो 3 बार यूनिवर्सल चैंपियन भी बने। अब आखिरकार साल 2019 में इतिहास को एक बार फिर दोहराया जा रहा है जब द बीस्ट ब्लू ब्रांड में अपना वापसी मैच लड़ने को बेताब हैं। FOX नेटवर्क पर पहले स्मैकडाउन एपिसोड में वो कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।
इस आर्टिकल में हम लैसनर के स्मैकडाउन में लड़े गए 5 सबसे बेहतरीन मुकाबलों पर प्रकाश डालने जा रहे हैं जिन्हें देख संभव ही आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ उनके रिटायरमेंट से पहले मैच जरुर लड़ना चाहिए
# ब्रॉक लैसनर का स्मैकडाउन रिंग में आखिरी मैच- लैसनर बनाम हार्डकोर हॉली
जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर ने पिछले 15 साल से स्मैकडाउन रिंग में कोई मैच नहीं लड़ा है। ब्लू ब्रांड में उन्होंने अपना आखिरी मैच मार्च 2004 में हार्डकोर हॉली के खिलाफ लड़ा था। रेसलमेनिया 20 से केवल 10 दिन पहले हुए इस मैच में द बीस्ट ने अपने प्रतिद्वंदी को केवल 3 मिनट के अंदर हरा दिया था।
इस मुकाबले की सबसे यादगार बात यह रही कि लैसनर ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के ATV को चुराकर रिंग में एंट्री ली थी। मैच जीतने के बाद भी उन्होंने स्टीव ऑस्टिन का मजाक उड़ाते हुए नजर आए थे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं
# ब्रॉक लैसनर बनाम पॉल हेमन- स्टील केज मैच
आज के रेसलिंग फैंस यही मानते हैं कि ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन हमेशा से सच्चे दोस्त रहे हैं मगर आपको याद दिला दें कि सर्वाइवर सीरीज 2002 में पॉल ने लैसनर के बजाय बिग शो का साथ दिया था। पॉल द्वारा मिले धोखे के कारण ही लैसनर को बिग शो के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल गंवाना पड़ा था।
यहीं से दोनों के बीच दुश्मनी ने जन्म लिया और द बीस्ट को मार्च 2003 के एक स्मैकडाउन एपिसोड में एक स्टील केज मैच में हेमन से अपना बदला लेने का मौका मिला।
मैच में कर्ट एंगल, शैल्टन बेंजामिन और चार्ली हास के दखल के बाद भी लैसनर जीत हासिल करने में सफल रहे थे। मुकाबले में हेमन की इतनी धुनाई हुई थी कि इसके बाद उन्हें कुछ महीने WWE से बाहर बिताने पड़े थे।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जो नहीं हो पाए और इनके ना होने की वजह
# ब्रॉक लैसनर बनाम बिग शो(12 जून, 2003)
सर्वाइवर सीरीज 2002 में बिग शो पहले ही ब्रॉक लैसनर को हराते हुए WWE चैंपियन बने थे। चूंकि कर्ट एंगल चोटिल थे और जॉन सीना दूर-दूर तक टाइटल फ्यूड में शामिल नहीं थे इसलिए बिग शो के खिलाफ लैसनर का बेबीफेस किरदार सफल साबित हो रहा था।
जजमेंट डे 2003 में हुए स्ट्रेचर मैच में लैसनर ने WWE चैंपियनशिप में इस 400 पाउंड वजनी रेसलर को हराया था। इसके करीब एक महीने बाद ही एक स्मैकडाउन एपिसोड में एक बार फिर ये आमने-सामने आए।
इस मुकाबले की सबसे खास बात यह रही थी कि अंतिम क्षणों में लैसनर ने टॉप रोप से बिग शो को सुपरप्लेक्स लगाया था। दोनों इतने जोर से नीचे आकर गिरे कि पूरी रिंग ही टूट गयी और इसके तुरंत बाद मैच को रद्द करार दे दिया गया था।
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर कभी नहीं हरा पाए
# ब्रॉक लैसनर बनाम विंस मैकमैहन- स्टील केज मैच
ब्रॉक लैसनर हील रेसलर बेबीफेस किरदार में भी सफल साबित हो सकता है ऐसा शायद ही किसी ने सोचा था। सर्वाइवर सीरीज 2002 में पॉल हेमन द्वारा मिले धोखे के बाद उन्होंने बेबीफेस टर्न ले लिया था।इस दौरान वो कर्ट एंगल के पक्के दोस्तों में से एक भी बने मगर अगस्त 2003 के एक स्मैकडाउन एपिसोड में लैसनर ने अपने ही दोस्त पर हमला करते हुए हील टर्न लिया था।
लैसनर को विंस मैकमैहन के खिलाफ स्टील केज मैच लड़ना था जिसमें कर्ट स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। वैसे तो ब्रॉक और विंस को एक-दूसरे से फाइट करनी थी लेकिन इन दोनों ने मिलकर कर्ट की खूब धुनाई की और यहाँ से द बीस्ट और पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के बीच WWE चैंपियनशिप फ्यूड ने नया मोड़ लिया था।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 सबसे बड़े दुश्मन जो बाद में सबसे अच्छे दोस्त बने
# ब्रॉक लैसनर बनाम कर्ट एंगल- आयरन मैन मैच
किसी स्मैकडाउन एपिसोड में आज तक केवल 4 सुपरस्टार ही ऐसे रहे हैं जिन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती हो और लैसनर भी उन्हीं में से एक हैं। समरस्लैम 2003 में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कर्ट एंगल के खिलाफ हार मिलने के बाद 16 सितंबर के स्मैकडाउन एपिसोड में इनके बीच 60 मिनट आयरन मैन मैच लड़ा गया।
दोनों बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर रहे हैं इसलिए फाइट का स्तर ऊंचा होना तो लाजिमी था। जो रेसलर 60 मिनट के इस लंबे मैच में अपने प्रतिद्वंदी को ज्यादा बार हराता उसे विजेता घोषित किया जाता। ऐसा फाइट से पहले कई बार कहा गया था कि अगर दोनों के बीच टाइ होता है तो समयसीमा बढ़ा दी जाएगी। लेकिन इसकी जरुरत नहीं पड़ी क्योंकि द बीस्ट ने अपने प्रतिद्वंदी को 5 बार और एंगल केवल 4 बार लैसनर को हरा पाए।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने चुराई चैंपियनशिप बेल्ट