5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने चुराई चैंपियनशिप बेल्ट

cm punk steals the rock title

AEW ऑल आउट के मेन इवेंट में क्रिस जैरिको, हैंगमैन पेज को हराते हुए ऑल एलीट रेसलिंग के पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। दुर्भाग्यवश यह टाइटल ज्यादा समय तक जैरिको के पास नहीं रह सका क्योंकि उनके जीतने के कुछ देर बाद ही इस टाइटल को किसी ने चुरा लिया था।

Ad

कुछ देर बाद ब्रायन एल्वारेज ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि टाइटल की चोरी किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है बल्कि चैंपियनशिप बेल्ट वाकई में चोरी हो गई है। इस घटना ने AEW की पूरी टीम पर सवाल उठा दिए थे लेकिन अब जैरिको को चुराई गई चैंपियनशिप बेल्ट को रिप्लेस कर दूसरी बेल्ट दी जाएगी।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं ऐसे 5 मौकों पर जब डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स ने टाइटल्स चोरी किए मगर ये सभी स्टोरीलाइन का हिस्सा थे।

# सीएम पंक ने चुराया द रॉक का WWE टाइटल

द रॉक vs सीएम पंक
द रॉक vs सीएम पंक

सीएम पंक के 434 दिन के चैंपियनशिप सफर की शुरुआत एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में हुई थी लेकिन जैसे-जैसे समय बीता वो कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बनते जा रहे थे।

Ad

आपको याद दिला दें कि रॉयल रंबल 2013 में पंक को द रॉक के हाथों हार मिली थी। अभी इस दुश्मनी का पूरी तरह अंत नहीं हुआ था क्योंकि एलिमिनेशन चैंबर के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में एक सैगमेंट के दौरान पंक ने सभी को चौंकाते हुए चैंपियन को GTS लगाया और टाइटल अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो लिए।

youtube-cover
Ad

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी की सबसे खास बात यह रही कि पंक WWE टाइटल के साथ बाहर आए थे लेकिन असल में चैंपियन रॉक ही थे। रीमैच मिलने के बावजूद पंक चैंपियन बनने में नाकाम रहे और इसके बाद वो रेसलमेनिया के लिए अंडरटेकर के साथ फ्यूड में शामिल हुए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# मडूसा ने विमेंस टाइटल को कचरे के डिब्बे में फेंका

पूर्व WWE विमेंस चैंपियन मडूसा
पूर्व WWE विमेंस चैंपियन मडूसा

1990 के दशक में WWE विमेंस चैंपियन रहीं ऐलंड्रा ब्लेज़ ने सभी को चौंकाते हुए WCW में जाने का फैसला लिया था। इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह रही कि वो WWE विमेंस टाइटल को WCW में लेकर चली गई थीं।

Ad

youtube-cover
Ad

मंडे नाइट्रो के एक एपिसोड में मडूसा ने इसी टाइटल को एक कचरे के डिब्बे में फेंक दिया था। इस महिला रेसलर ने कभी यह चैंपियनशिप बेल्ट WWE को वापस नहीं लौटाई।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस इंस्टाग्राम पर किन WWE सुपरस्टार्स को फॉलो करते हैं

# द ग्रेट खली WWE चैंपियनशिप बेल्ट लेकर भागे

जॉन सीना vs द ग्रेट खली
जॉन सीना vs द ग्रेट खली

अपने करियर के शुरुआती दिनों में द ग्रेट खली कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। जजमेंट डे 2007 पीपीवी से 2 सप्ताह पहले सीना रिंग में थे और इसी दौरान खली WWE टाइटल चुराते हुए भागने की फ़िराक में थे, जॉन ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की लेकिन वो इसमें नाकाम रहे।

Ad

youtube-cover
Ad

इससे अगले सप्ताह द चैंप ने एक बार फिर खली को कंफ्रंट किया और टाइटल की मांग की लेकिन बैकस्टेज के एक सैगमेंट में एक बार फिर 7 फुट के मॉन्स्टर द्वारा उनकी खूब धुनाई हुई।

# WWE टाइटल के साथ सीएम पंक इजाजत के बिना बाहर चले गए

सीएम पंक
सीएम पंक

मनी इन द बैंक 2011 को भला कौन भुला सकता है जब सीएम पंक ने विंस मैकमैहन के सामने एक के बाद एक नई मांग रखते हुए उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की थी। इस सैगमेंंट के बाद ही पंक WWE टाइटल के साथ बिल्डिंग छोड़कर बाहर चले गए थे।

Ad

youtube-cover
Ad

हालांकि पंक ने क्लीन तरीके से टाइटल जीता था मगर उन्हें टाइटल के साथ बिल्डिंग से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। अगर वो ऐसा करते तो उन्हें चोर घोषित कर दिया जाता, खैर इतना सब कुछ होने के 8 दिन बाद पंक एक बार फिर WWE में वापस आ गए थे।

यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने पिता से कई गुना ज्यादा सफलता हासिल की

# द रॉक ने चुराई स्टीव ऑस्टिन की स्मोकिंग स्कल बेल्ट

स्टीव ऑस्टिन vs द रॉक
स्टीव ऑस्टिन vs द रॉक

द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल फ्यूड चल रही थी। इसी दौरान नेशन ऑफ डोमिनेशन के मेंबर्स ने स्टीव ऑस्टिन की खूब धुनाई की और इसी का फायदा उठाते हुए रॉक टाइटल चुराकर रफूचक्कर हो लिए।

Ad

youtube-cover

कायदे से देखा जाए तो चैंपियन अभी भी स्टीव ऑस्टिन ही थे लेकिन विंस मैकमैहन ने उनके सामने एक नई शर्त रखी कि द रॉक के खिलाफ उन्हें चैंपियनशिप डिफेंड करनी होगी। इसके 1 साल बाद फिर से कुछ इसी तरह की चीज दोहराई गई जब शेन मैकमैहन ने ऑस्टिन की स्मोकिंग स्कल बेल्ट रॉक को थमा दी थी। इस सब से तंग आकर ऑस्टिन ने धमाकेदार अंदाज में रॉक को सबक सिखाते हुए अपना टाइटल वापस हासिल किया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications