ब्रॉक लैसनर केवल प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के ही नहीं बल्कि दुनिया के उन कुछ चुनिंदा एथलीट्स में से एक हैं जो जहां भी गए हैं उन्हें सफलता ही हाथ लगी है। अपने लंबे करियर में उन्होंने अंडरटेकर, जॉन सीना, ट्रिपल एच और सीएम पंक जैसे बेहतरीन एथलीट्स को डब्लू डब्लू ई (WWE) रिंग में मात दी है।
हालांकि पिछले कुछ समय में उनके आलोचकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है परंतु लैसनर क्राउड पर जो पकड़ बनाते हैं वो शायद ही कोई अन्य इन रिंग परफ़ॉर्मर मौजूदा समय में हासिल करने में सफल रहा हो।
फिलहाल द बीस्ट यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं किंतु साथ ही साथ उन्होंने संन्यास के संकेत भी दे दिए हैं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने MMA से संन्यास लिया है और इसी कारण इस बात के भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि वो जल्द ही WWE से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं।
इसी रिटायरमेंट को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनका द बीस्ट से सामना(रिटायरमेंट से पहले) जरुर होना चाहिए।
# ब्रे वायट
मौजूदा समय में ब्रे वायट उन कुछ चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें हील होते हुए भी क्राउड से ऐसी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं जैसी रोमन रेंस को भी नहीं मिल पा रही।
समरस्लैम 2019 में उनका सामना फिन बैलर से होना है लेकिन WWE को यह समझना होगा कि वायट को बैलर के साथ लंबे समय तक जोड़े रखना इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए अच्छा नहीं है।
वायट फैमिली के पूर्व लीडर माइंड गेम्स खेलने में महारथ हासिल रखते हैं और इसलिए लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन का किरदार भी इस फ्यूड में अहम भूमिका निभा सकता है। यह फ्यूड बिना कोई संदेह ब्रे वायट के करियर को एक नई शुरुआत दे सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं