पिछले कुछ समय में ऐसा देखा गया है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अपनी व्यूअरशिप में सुधार लाने के लिए कई पैंतरे अपनाए हैं। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि कंपनी में जितने भी बदलाव हुए, वो AEW की ओर से आ रहे खतरे को भांपते हुए किए गए हैं।
रॉ रीयूनियन ने रिकॉर्ड तोड़ रेटिंग्स बटोरी हैं, यह एक ऐसा एपिसोड रहा जिसे देख काफी संख्या में फैंस को एटीट्यूड एरा की याद आने लगी थी। लेकिन अब WWE का पूरा फोकस समरस्लैम पर चला गया है और फैंस को उम्मीद होगी कि उन्हें एक्सट्रीम रूल्स से भी बेहतर शो देखने को मिलेगा।
समरस्लैम साल के सबसे बड़े पे-पर-व्यू में से एक है और यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अगले साल रेसलमेनिया के लिए दिशा भी यहीं से तय होनी है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं, जिन्हें आगामी पीपीवी में बड़ा पुश मिलना चाहिए।
# एलिस्टर ब्लैक
मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे टैलेंटेड रेसलर्स में से एक एलिस्टर ब्लैक को सऊदी अरब जाने से केवल इसलिए रोक लिया गया था कि उनकी बॉडी पर कई सारे टैटू हैं। परंतु उसके बाद एक्ट्रीम रूल्स में उन्होंने अपना अगला बड़ा मैच लड़ा, जहाँ उन्हें सिजेरो पर जीत मिली थी।
इनके बीच इतनी जबरदस्त फाइट लड़ी गई कि फैंस भी सोचने पर मजबूर हो गए थे कि आख़िर ब्लैक को अभी तक किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया है।
खैर, सऊदी अरब के ख़राब दौर को भुलाते हुए इस पूर्व NXT चैंपियन ने उसके बाद कई बेहतरीन फाइट लड़ी हैं। हालांकि उन्हें अभी तक समरस्लैम मैच कार्ड में स्थान नहीं मिला है परंतु जिस तरह उनकी लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है उससे तो यही लगता है कि उन्हें जल्द ही बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# ब्रे वायट
एक साल पहले तक किसी ने नहीं सोचा होगा कि वायट फैमिली से अपने WWE करियर की शुरुआत करने वाले ब्रे वायट के इन-रिंग रिटर्न का इस तरह इंतज़ार किया जा रहा होगा। फिन बैलर के साथ फ्यूड का संकेत मिलते ही क्राउड़ वायट को चीयर करने लगा था, जो दर्शाता है कि रेसलिंग प्रशंसक जल्द से जल्द उन्हें बड़ा पुश मिलते देखना चाहते हैं।
अब समरस्लैम में इनके बीच फाइट होनी है जिसमें वायट को जीत की सख्त जरुरत होगी। उन्हें जीत मिलनी भी चाहिए क्योंकि यह रेसलर बिना रिंग में उतरे काफी समय से सुर्खियाँ बटोर रहा है तो सोचिए इन रिंग रिटर्न के बाद क्या होगा।
यह तो तय है कि उनकी वापसी धमाकेदार होने वाली है लेकिन वो WWE चैंपियनशिप फ्यूड में कब शामिल होंगे यह देखने योग्य बात होगी।
यह भी पढ़ें: समरस्लैम में हारा तो WWE छोड़कर चला जाऊँगा
# एंबर मून
एंबर मून का मेन रोस्टर डेब्यू हुए एक साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन उन्हें पिछले 1 साल में अपने टैलेंट के अनुरूप मौके नहीं मिल पाए हैं। जिस तरह के उन्होंने मैच लड़े हैं वो तो यही दर्शाते हैं कि एंबर मून एक मिड-कार्ड रेसलर तो कतई नहीं हैं।
वो पूर्व NXT चैंपियन रही हैं मगर मेन रोस्टर में उनके किरदार को देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगता। फिलहाल वो बेली के साथ फ्यूड में शामिल हैं और अगले महीने उन्हें स्मैकडाउन विमेंस टाइटल शॉट भी मिलने वाला है।
समरस्लैम में यह मुकाबला संभव ही एक देखने योग्य मैच होगा और फैंस भी यही उम्मीद कर रहे होंगे कि एंबर मून को यहाँ हार भी मिलती है तो उन्हें इस फ्यूड से अलग ना किया जाए। अगर ऐसा होता है तो वो इस ख़राब दौर से कभी उभर ही नहीं पाएंगी।
यह भी पढ़ें: समरस्लैम 2019 में रोमन रेंस के 3 संभावित प्रतिद्वंदी