रोमन रेंस मौजूदा समय में दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं और उनके फैंस की संख्या दिन-ब-दिन और भी बढ़ती ही जा रही है। 2012 में उनका डब्लू डब्लू ई (WWE) मेन रोस्टर डेब्यू हुआ, एक वह दिन था और एक आज का दिन है, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
अपने करियर में द बिग डॉग ने ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर और ट्रिपल एच जैसे दिग्गज रेसलर्स को भी मात दी हुई है। 3 बार WWE चैंपियन रहे हैं और 1 बार उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल भी अपने नाम किया है, सबसे ख़ास बात यह है कि अपने छोटे से करियर में उन्हें WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का भी गौरव हासिल है।
एक तरफ जहाँ उन्होंने दिग्गजों को इस रिंग में मात दी है, तो दूसरी ओर कुछ ऐसे भी रेसलर्स रहे हैं जिन्होंने रोमन को चौंकाते हुए इस रिंग में हराया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ चौंकाने वाले नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्होंने रोमन रेंस को WWE में हराया हुआ है। इस लिस्ट में सिंगल्स मुकाबले शामिल नहीं हैं केवल मल्टी-मैन मैच ही शामिल हैं।
# डैरेन यंग
नवंबर 2012 में द शील्ड का WWE मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था और एक साल के अंदर ही रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर रॉ का भार अपने मजबूत कंधों पर संभाल लिया था।
23 सितंबर 2013 की रॉ में उनका सामना 11-ऑन-3 हैंडीप एलिमिनेशन मैच में डैरेन यंग, टाइटस ओ'नील, डेनियल ब्रायन, डॉल्फ जिगलर, द उसोज़, जस्टिन गेब्रियल, कोफ़ी किंग्सटन, आर ट्रुथ, रॉब वैन डैम और जैक रायडर की टीम से हुआ।
हालांकि रोमन इस मैच में पिन होकर एलिमिनेट हो चुके थे और डैरेन यंग भी लेकिन यहाँ टीम का सामना टीम से हो रहा था और अंत में डैरेन की टीम को जीत मिली। चाहे डैरेन यंग पहले ही एलिमिनेट हो चुके थे परंतु आख़िर में उन्हीं की टीम को इस मैच में जीत मिली और रोमन की टीम को हार।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं