रोमन रेंस को डब्लू डब्लू ई (WWE) के महान रेसलर्स में से एक बनने के लिए अभी बहुत लंबा सफर तय करना है लेकिन मौजूदा समय में वो कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार जरुर हैं। विंस मैकमैहन ने ना जाने रोमन को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए कितने प्रयास किए हैं।
आज द बिग डॉग के दुनिया में करोड़ों चाहने वाले मौजूद हैं लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि उनके पिता और भाई भी WWE में फाइट कर चुके हैं। फिलहाल द उसोज़(रोमन के कज़िन ब्रदर्स) भी इस रेसलिंग कंपनी का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं।
उन्होंने साल 2010 में WWE के साथ डील साइन की थी परंतु इससे पहले वो एक फुटबॉल(भारतीय भाषा में रग्बी) खिलाड़ी हुआ करते थे और इसी खेल को खेलते हुए बड़े भी हुए। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन की WWE में आने से पहले कि कुछ ऐसी तस्वीर आपके सामने रख रहे हैं जो आपने कभी नहीं देखी होंगी।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो 2019 में रिटायर हो चुके हैं
# फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग में रोमन रेंस
साल 2012 में द शील्ड मेंबर के रूप में मेन रोस्टर डेब्यू करने से पहले रोमन FCW में फाइट किया करते थे, जहां उन्हें रोमन लीकी के नाम से जाना जाता था। हालांकि FCW भी WWE का ही हिस्सा था मगर यह रेसलर इतना लोकप्रिय नहीं था जितना की आज है।
धीरे-धीरे उनका रेसलिंग करियर सफल हो रहा था, इसका नतीजा यह निकल कर आया कि उन्हें लगातार 4 रेसलमेनिया शोज़ को हेडलाइन करने का भी गौरव हासिल हुआ। अपने छोटे से करियर में वो टैग टीम चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल, WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बने हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं