5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो 2019 में रिटायरमेंट ले चुके हैं

पूर्व WWE सुपरस्टार बतिस्ता
पूर्व WWE सुपरस्टार बतिस्ता

डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए पिछले 2 साल बेहद खराब दौर से गुजरे हैं। स्थिति धीरे-धीरे बेकार हालत में पहुँचती जा रही थी और इसी बीच कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे जो कंपनी छोड़कर हमेशा के लिए जा चुके हैं।

जो खुद WWE का साथ छोड़कर गए हैं उनकी बात अलग है और कुछ ऐसे भी रहे हैं जिन्हें संन्यास के चलते ऐसा करना पड़ा है। पिछले साल विमेन सुपरस्टार पेज द्वारा संन्यास लेने पूरे रेसलिंग वर्ल्ड के लिए एक हैरान कर देने वाला लम्हा रहा।

शॉन माइकल्स भी अब अपने हाथ पीछे खींच चुके हैं। अभी साल 2019 के केवल 7 महीने ही बीते हैं और इसी दौरान कई अन्य बड़े नाम भी ऑफिशियल रूप से रिटायरमेंट ले चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे ही WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो हमेशा के लिए इस रिंग से दूर जा चुके हैं।

# बतिस्ता

youtube-cover

रेसलमेनिया 35 में बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच फाइट लड़ी गई जिसमें द गेम का करियर दांव पर लगा हुआ था लेकिन द एनिमल ने इस मैच से पहले ही सोच लिया था कि परिणाम जो भी हो वो संन्यास लेने वाले हैं।

करीब 25 मिनट तक एक दूसरे को हराने का प्रयास करते रहे। एक ऐसी फाइट जो सालों तक याद रखी जाएगी, क्योंकि दो दिग्गज रेसलर्स ने अपनी उम्र को अपने प्रदर्शन पर हावी नहीं होने दिया।

रिक फ्लेयर की मदद के बाद ट्रिपल एच को रोमांचक जीत मिली और शो के ख़त्म होने के थोड़ी देर बाद ही एक ट्वीट के जरिए द एनिमल ने कहा कि यह उनके करियर का आख़िरी मैच था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं

# एडम रोज़

youtube-cover

'नो वे जोस' से पहले एडम रोज़ वो सुपरस्टार हुआ करते थे जिनके साथ उनके साथी रिंगसाइड मौजूद होते थे। रोज़ को अभी मेन रोस्टर में सिंगल्स रेसलर के रूप में समय बिताते हुए 18 महीने ही बीते थे तभी उन्होंने हीथ स्लेटर, बो डैलास और कर्टिस एक्सल के साथ टीम(द सोशल आउटकास्ट्स) बने।

मई 2016 में उन्हें WWE से रिलीज़ कर दिया गया और 3 साल बाद उन्होंने अपना रिटायरमेंट मैच पूर्व NXT सुपरस्टार बुल जेम्स के साथ लड़ा जिसमें उन्हें हार मिली थी।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका सामना समरस्लैम 2019 में अंडरटेकर से हो सकता है

# विक्टोरिया

youtube-cover

लिज़ा मैरी वेरन जिन्हें WWE यूनिवर्स विक्टोरिया के नाम से भी जानता है, जनवरी 2019 में ही उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि यह साल उनके इन रिंग करियर का आख़िरी साल होने वाला है। विक्टोरिया पूर्व विमेंस चैंपियन भी रही हैं और फ़िलहाल उनकी उम्र 48 साल है।

Wrestle zone से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि,"मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे एयरपोर्ट से पिक किया लेकिन मैं उस समय काफी शांत थी, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हुआ? मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब मैं यह सब नहीं कर सकती, रोते-रोते मेरी गर्दन भी नहीं घूम रही थी। मुझसे अब यह नहीं होगा क्योंकि 48 की उम्र में मुझे 20 की उम्र की रेसलर्स से लड़ना पड़ रहा है।"

# कर्ट एंगल

youtube-cover

कर्ट एंगल ने मार्च 2019 में ही इस बारे में पुष्टि कर दी थी कि रेसलमेनिया 35 उनके करियर की आख़िरी इवेंट होगी। ऐसा माना जा रहा था कि उनके रिटायरमेंट में किसी दिग्गज सुपरस्टार को उनके साथ जोड़ा जाएगा मगर बैरन कॉर्बिन के नाम से काफी संख्या में WWE फैंस नाराज दिखाई दिए।

विंस मैकमैहन ने केवल इस आधार पर कॉर्बिन को इस मैच के लिए चुना, क्योंकि यही एक तरीका था जिससे एंगल और पूर्व एक्टिंग रॉ जनरल मैनेजर के बीच स्टोरीलाइन का अंत हो सकता था।

दुर्भाग्यवश एंगल को अपने रिटायरमेंट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। जब कर्ट से इस हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका करियर अब ख़त्म हो चुका है और कॉर्बिन के सामने उनका पूरा करियर पड़ा हुआ है, इसलिए उन्हें इस जीत की ज्यादा जरुरत थी।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं

# निकी बैला

youtube-cover

निकी बैला और ब्री बैला ने जब संन्यास की घोषणा की तो काफी संख्या में रेसलिंग फैंस एक बार के लिए हैरान रह गए थे। दोनों ने पहले कहा था कि वो अब अपने टीवी करियर पर ध्यान देना चाहती हैं और इसलिए अब अपने इन रिंग करियर को समाप्त कर रही हैं।

टोटल बैलाज़ के पहले एपिसोड के बाद पूर्व चैंपियन ने कहा कि अगर उन्हें विमेंस टैग टीम डिवीज़न में शामिल होने का मौका मिलता है तो वो वापसी कर सकती हैं। दुर्भाग्यवश कुछ समय बाद निकी ने कहा कि उन्हें एक गंभीर बीमारी के चलते हमेशा के लिए रिंग से बाहर रहना होगा। यानी वो चाहते हुए भी कभी वापसी नहीं कर पाएंगी।

वो चाहे रिटायर हो चुकी हैं लेकिन आज भी उनके नाम सबसे लंबे समय तक WWE डीवाज़ चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें 10 मिनट के अंदर ही गंवानी पड़ी WWE चैंपियनशिप

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications