एक्सट्रीम रूल्स 2019 में रोमन रेंस और द अंडरटेकर पहली बार टैग टीम मैच में साथ आए। दोनों ने मिलकर शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर की जोड़ी को 'नो होल्ड्स बार्ड' मैच में हराया। अक्टूबर 2018 में यूनिवर्सल टाइटल को छोड़ने के बाद रोमन रेंस मिडकार्ड फ़्यूड में शामिल रहे हैं।
द बिग डॉग ने कुछ भी खास नहीं किया है। वापसी के बाद उन्होंने रेसलमेनिया 35 और स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा है। इसके अलावा सुपर शोडाउन में शेन मैकमैहन का सामना किया था। रोमन रेंस की शेन और ड्रू के साथ चल रही फ्यूड अब पूरी तरह खत्म हो चुकी है।
शेन अब केविन ओवेन्स के साथ फ़्यूड में है और मैकइंटायर भी उनका साथ दे रहे हैं। अगर देखा जाए तो समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है। इस शो के लिए WWE ने द बिग डॉग के प्रतिद्वंद्वी का एलान नहीं किया है और अभी तक उनकी फ़्यूड की शुरुआत भी नहीं हुई है।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स की जो रोमन रेंस के साथ समरस्लैम 2019 में एक मैच लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर SummerSlam में सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड कर लेंगे
#3 कोफी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन फिलहाल WWE चैंपियन है और अभी उनके पास कोई भी फ़्यूड नहीं है। समोआ जो को एक्सट्रीम रूल्स में हराने के बाद साफ पता चल रहा है कि अब उन्हें बड़े शो के लिए एक टॉप स्टार के साथ फ़्यूड कि जरूरत है।
रोमन रेंस के पास कोई भी स्टोरीलाइन नहीं है और वह आराम से कोफी के साथ फ़्यूड में आ सकते हैं। फैंस की अब WWE चैंपियनशिप से रुचि हट रही है। रोमन रेंस के आने से शायद स्टोरीलाइन रोचक बन जाए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं