डब्लू डब्लू ई (WWE) ने रॉ रीयूनियन के लिए मेलिना को भी एडवर्टाइज किया है। WWE का यह शो 22 जुलाई (भारत में 23 जुलाई) यानी अगले हफ्ते होगा। मेलिना ने 2004 में WWE में डेब्यू किया था और लगभग 7 सालों तक कंपनी की टॉप स्टार रही थीं। अपने WWE करियर के दौरान उन्होंने 3 बार विमेंस चैंपियनशिप जीती और कुल 2 बार डीवाज़ टाइटल पर कब्जा किया। WWE ने 2015 के विमेंस रेवोल्यूशन के बाद से ही विमेंस डिवीज़न पर ध्यान देना शुरू किया था। इसके बाद लिटा, ट्रिश स्ट्रेटस, बेथ फीनिक्स और मिशेल मैक्कूल ने WWE में कई मौकों पर वापसी की है।इसके बाद भी, लगातार इंडिपेंडेंट रेसलिंग में काम करने वाली मेलिना का WWE ने विमेंस रॉयल रंबल 2018 या एवोल्यूशन पीपीवी में नहीं बुलाया। उस समय मेलिना ने फेसबुक पर WWE के इन निर्णयों पर नाराजगी जताई थी। लगता है कि WWE ने अपनी गलती को सुधारने के लिए रॉ रीयूनियन पर उन्हें बुलाया है।ये भी पढ़ें:- WWE Raw Reunion में आने वाले हॉल ऑफ फेमर्स और दिग्गज सुपरस्टार्स की पूरी लिस्टWWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर रॉ रीयूनियन को लेकर एडवर्टाइजमेंट में मेलिना के नाम की भी घोषणा की थी। 5 बार की पूर्व विमेंस चैंपियन पिछले 8 सालों से WWE की टीवी पर दिखाई नहीं दी है। WWE की इस वीडियो के बाद मेलिना ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। कैली कैली, कैटलिन के साथ और भी कई सारी महिला सुपरस्टार्स के नाम WWE ने घोषित कर दिए हैं। इनके अलावा कैंडिक मिशेल ने अपने इंस्टाग्राम के द्वारा रॉ पर आने की घोषणा कर दी है। Oh Yes, You saw correctly. I’ve been gone for 8 years & this reunion is the perfect time to come back home. #Family #WWEreunion #RawReunion pic.twitter.com/NsDATVoxRN— MELINA (@RealMelina) July 18, 2019रॉ 25 पर WWE की पूर्व विमेंस सुपरस्टार्स को लेकर बहुत खराब बुकिंग रही थी और फैंस ने इसके बाद WWE की खूब आलोचना की थी। देखना होगा कि इस बार कंपनी किस प्रकार से बुकिंग करती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं