रॉ रीयूनियन का एपिसोड डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए 2019 का सबसे बड़ा साप्ताहिक शो बनने वाला है। रॉ के इस खास एपिसोड में 35 दिग्गज सुपरस्टार्स आने वाले हैं जिसमें हल्क होगन, रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स, स्टीव ऑस्टिन और कर्ट एंगल के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा उम्मीदें लगाई जा रही है कि द रॉक भी रॉ में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं। द रॉक को कुछ समय पहले WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में देखा गया था, शायद यह उनके आने का सबसे बड़ा हिंट है। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर भी रॉ का हिस्सा बनने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: रेसलिंग शो के लिए सीएम पंक के नाम की घोषणा, AEW में जाने की अटकलें फिर तेज़
रॉ रीयूनियन के लिए घोषित सारे दिग्गज सुपरस्टार्स के नाम इस प्रकार हैं-
-पैट पैटरसन
-एलिस फॉक्स
-जोनाथन कोचमैन
-लिलियन गार्सिया
-जिलियन हॉल
- गेराल्ड ब्रिस्को
- सैंटिनो मरैला
- बूगीमैन
- टेड डी बियासी सीनियर
- कैंडिस मिशेल
-डी वॉन डडली
-बुकर टी
-कर्ट एंगल
-सार्जेंट स्लॉटर
-स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
-हल्क होगन
-द गॉडफादर
-मेलिना
-कैली कैली
-मार्क हैनरी
-अलुंड्रा ब्लेज़
-एरिक बिशफ
-जैरी 'द किंग' लॉलर
-कैटलिन
-ईव टोरेस
-फारूक (रॉन सिमंस)
-हरिकेन हेल्म्स
-रिकिशी
-क्रिश्चियन
-जिमी हार्ट
-मिक फोली
-एक्स-पैक
-रोड डॉग
-स्कॉट हॉल
-केविन नैश
-रिक फ्लेयर
-ट्रिपल एच
-शॉन माइकल्स
ये भी पढ़ें:- 7 कारण जो बताते हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर WWE इतिहास के सबसे बड़े चैंपियन हैं
इस सूची में और भी कुछ नाम जुड़ सकते हैं या फिर रॉ के एपिसोड में आकर सबको चौंका सकते हैं। अभी WWE के इस बड़े एपिसोड में बहुत समय बाकी है। WWE ने अपने शो को हाइप करने के लिए एक वीडियो भी जारी की:
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 19 Jul 2019, 13:45 IST