ब्रॉक लैसनर डब्लू डब्लू ई (WWE) के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्हें रेसलिंग जगत का बीस्ट कहा जाता है। लैसनर ने अपना करियर में कई सारी बड़ी टाइटल्स पर कब्जा किया है। अपने शुरुआती दौरान में बतौर हील वह सबसे यंग वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे, जो रिकॉर्ड बाद में रैंडी ऑर्टन ने तोड़ा था।
इसके अलावा उन्होंने UFC हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती है। 2012 में द बीस्ट ने WWE वर्ल्ड टाइटल जीत ली थी और पिछले कुछ सालों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप की फ़्यूड में शामिल है। वह वर्तमान के यूनिवर्सल चैंपियन हैं और 3 बार इस टाइटल जीत चुके हैं।
अगर ब्रॉक लैसनर को WWE के सबसे महान चैंपियंस में नहीं गिना जाए तो यह काफी ज्यादा गलत होगा। इसलिए हम 7 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिसकी वजह से ब्रॉक लैसनर WWE के इतिहास के सबसे बड़े चैंपियंस में से एक हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 रैसलर्स जो ट्रिपल एच के कहने पर WWE में आए
#1 ब्रॉक का शरीर और लुक्स
कोफी किंग्सटन, सैथ रॉलिंस, डेनियल ब्रायन काफी अच्छे इन-रिंग सुपरस्टार्स हैं लेकिन वह एक दिग्गज चैंपियन की तरह नजर नहीं आते हैं। उन्हें देखकर लगता है कि इन्हें क्रूजरवेट में ज्यादा सफलता मिल सकती है।
ब्रॉक के साथ ऐसा नहीं है, द बीस्ट परफेक्ट चैंपियन की तरह दिखाई देते हैं। वह लंबे-चौड़े और ताकतवर है, जिससे बतौर चैंपियन वह फैंस को बड़े आराम से अपनी ओर खींच सकते हैं।
#2 रिंग के अंदर सबसे ज्यादा खतरनाक रेसलर
WWE में वर्तमान में द बीस्ट के जैसा कोई भी खतरनाक सुपरस्टार मौजूद नहीं है। उनके साथ रिंग में उतरना काफी ज्यादा भयानक चीज़ हो सकती है। लैसनर ने बहुत से मौकों पर स्क्रिप्ट से हटकर भी सुपरस्टार्स की धुनाई की है।
कई सारे सुपरस्टार्स ने पहले ब्रॉक लैसनर के साथ रिंग में उतरने के अनुभव के बारे में बताया है। दिग्गजों ने भी यहीं बताया कि वह रिंग में सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। एक चैंपियन पर इस प्रकार की चीज़ जचती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं