# स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
Ad

इस नाम के लिए भला इंकार कौन कर सकता है क्योंकि सालों से रेसलिंग रिंग से दूर रह रहे स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को आज भी क्राउड सबसे ज्यादा चीयर करता है। आखिरी बार वो मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए रॉ एपिसोड में नजर आए थे।
Ad
इस बारे में शायद कम ही लोग जानते होंगे कि स्टीव ऑस्टिन साल 2003 में रॉ के सहायक जनरल मैनेजर होने की भूमिका में भी काम कर चुके हैं। इस लैजेंड ने जब भी वापसी की है WWE की व्यूअरशिप में सुधार ही हुआ है नुकसान नहीं।
वैसे भी अब WWE करो या मरो की स्थिति में पहुंच चुकी है क्योंकि अगले कुछ महीनों में व्यूअरशिप अच्छी नहीं हुई तो इस खराब दौर से निकलना विंस मैकमैहन के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: डेनियल ब्रायन से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें जो आपको जाननी चाहिए
Edited by PANKAJ JOSHI