# पॉल हेमन
पॉल हेमन के पास एक जीनियस माइंड है जिससे उन्होंने ECW के साथ-साथ 2001-2003 तक रॉ की बेहतरीन स्टोरीलाइंस में अहम योगदान दिया था। ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट बनने से पहले भी वो स्मैकडाउन और WWE की ECW ब्रांड के जनरल मैनेजर रह चुके थे।
उनका हील किरदार किसी चैंपियन सुपरस्टार के कैरेक्टर से भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा था। नए रेसलिंग फैंस शायद नहीं जानते कि पॉल पिछले करीब 30 सालों से प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में मैनेजर की भूमिका निभाते आए हैं और इतना अनुभव उन्हें आज भी रॉ का जनरल मैनेजर बनाने के लिए काफी है।
हालांकि वो अभी भी रॉ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने हुए हैं लेकिन डायरेक्टर और मैनेजर के रोल में जमीन आसमान का अंतर है और हेमन इस किरदार में पूरी तरह फिट बैठते हैं।
यह भी पढ़ें: 10 WCW/WWE मुकाबले जिनसे कंपनी को करोड़ों का मुनाफा हो सकता था