10 WCW/WWE के ड्रीम मैच जिनसे करोड़ों का मुनाफा हो सकता था लेकिन ये मैच फैंस को फ्री में देखने को मिले

अंडरटेकर vs स्टिंग
अंडरटेकर vs स्टिंग

NWO का डब्लू डब्लू ई (WWE) डेब्यू आज भी प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में से एक माना जाता है। इसके कुछ सप्ताह बाद ही रेसलमेनिया 18 में द रॉक और हल्क होगन के बीच ड्रीम मैच हुआ। यह मानने वाली बात है कि NWO के आने से WWE फैंस को उनके कई ड्रीम मैच देखने को मिले हैं।

खैर रेसलमेनिया 18 में हुए हल्क होगन बनाम द रॉक के बीच मैच के अलावा भी ऐसे काफी संख्या में ड्रीम मैच हुए हैं जो फैंस को फ्री में देखने को मिले हैं।

# स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम रिक फ्लेयर

2002 बैकलैश पीपीवी में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और अंडरटेकर के बीच मैच लड़ा जा रहा था, जिसमें रिक फ्लेयर ने स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई। 3 काउंट के दौरान ऑस्टिन ने अपना पैर रोप पर रख दिया था इसके बावजूद फ्लेयर ने अपने काउंट पूरे करते हुए द डेडमैन को विजेता घोषित किया।

youtube-cover

इस फ्यूड की शुरुआत यहीं से हुई और जून 2002 के एक रॉ एपिसोड में ऑस्टिन ने एक धमाकेदार स्टनर लगाते हुए रिक को हराया था। आपको याद दिला दें कि इससे पहले WCW में भी ये दोनों एक-दूसरे से भिड़ चुके थे।

यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने मास्क पहनकर भी रिंग में फाइट की है

# सीएम पंक बनाम डेनियल ब्रायन

दोनों को इंडिपेंडेंट सर्किट के इतिहास के सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में शामिल करना कोई गलत बात नहीं है। जनवरी 2012 के एक रॉ एपिसोड में इनकी भिड़ंत हुई जो दुनिया भर के रेसलिंग फैंस के लिए एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मैच रहा।

youtube-cover

हालांकि फाइट डिसक्वालिफिकेशन के रूप में ख़त्म हुई क्योंकि जॉन लॉरेनाइटस और टेडी लॉन्ग के बीच झड़प और उसके तुरंत बाद क्रिस जैरिको द्वारा पंक पर हुए हमले ने फैंस की इस सैगमेंट के प्रति दिलचस्पी और भी बढ़ा दी थी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# शॉन माइकल्स बनाम गोल्डबर्ग

एटीट्यूड एरा के समय गोल्डबर्ग WCW के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे, वहीं दूसरी ओर शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच WWE में अपनी चमक बिखेर रहे थे। साल 2003 में गोल्डबर्ग का WWE डेब्यू हुआ और इसके कुछ समय बाद ही उन्हें शॉन माइकल्स के साथ रिंग में फाइट करने का मौका मिला।

youtube-cover

इस ड्रीम मैच का अंत बतिस्ता के दखल के कारण डिसक्वालिफिकेशन के रूप में हुआ। सच कहें तो बतिस्ता की सरप्राइज एंट्री फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी।

# जॉन सीना बनाम शिंस्के नाकामुरा

एक तरफ मॉडर्न एरा के सबसे सफल WWE सुपरस्टार जॉन सीना और दूसरी तरफ नाकामुरा WWE में आने से पहले NJPW के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक थे।

youtube-cover

यह फाइट किसी बड़ी पे-पर-व्यू को हेडलाइन करने की हक़दार थी लेकिन स्मैकडाउन के एक एपिसोड में इनकी भिड़ंत हुई। नाकामुरा की जीत दुनिया भर के रेसलिंग फैंस के लिए एक चौंकाने वाला लम्हा रही थी।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 सबसे बड़े दुश्मन जो बाद में सबसे अच्छे दोस्त बने

# अंडरटेकर बनाम स्टिंग

कम ही लोग जानते हैं कि यह मैच हो चुका है मगर WWE में नहीं बल्कि WCW में। 1 सितंबर, 1990 को स्टिंग ने सफल रूप से अंडरटेकर के खिलाफ अपना NWA वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था।

youtube-cover

इसके कुछ समय बाद ही अंडरटेकर ने WWE ज्वॉइन कर ली और आगे चलकर दोनों अपनी-अपनी कंपनियों के बड़े सुपरस्टार बने। नए रेसलिंग फैंस के लिए आज भी WWE में इस फाइट का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन अब ऐसा शायद ही कभी हो।

# एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन

दोनों हार्डकोर रेसलिंग में विश्वास रखते हैं और WWE में आने से पहले दोनों के पास इतना अनुभव था कि उन्हें ज्यादा कुछ सीखने की जरुरत नहीं थी। स्टाइल्स के WWE में आने से कुछ साल पहले ही डेनियल को बड़ा पुश मिला था।

youtube-cover

30 अक्टूबर, 2018 के स्मैकडाउन एपिसोड में और एजे स्टाइल्स ने सबमिशन मूव का इस्तेमाल करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को टैप आउट करने पर मजबूर किया था।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जो नहीं हो पाए और इनके ना होने की वजह

# हल्क होगन बनाम गोल्डबर्ग

जिसने भी इस मैच को अपनी आंखों से देखा था वो आज भी इसे WCW के इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक मानते हैं। इस मैच में गोल्डबर्ग ने हल्क होगन को हराते हुए WCW वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया था।

youtube-cover

आज भी कुछ लोग मानते हैं कि इसे स्टारकेड को मेन इवेंट करना चाहिए था जिससे WCW को मुनाफा हो सकता था।

# द रॉक-स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम 'The nWO'

रेसलमेनिया 18 में हल्क होगन के खिलाफ मुकाबले से कुछ सप्ताह पहले ही द रॉक ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ टीम बनाकर 'The nWO' का सामना किया था।

youtube-cover

यह केवल एक ड्रीम मैच ही नहीं था बल्कि रॉक और ऑस्टिन ने इस दौर में कंपनी को दिवालिया होने से बचाया था। इन्हीं दोनों ने एटीट्यूड एरा को अपने मजबूत कंधों पर संभाले रखा था जिसमें nWO का भी बहुत बड़ा योगदान रहा था।

# स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम रैंडी सैवेज

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन प्रोफेशनल रेसलिंग के स्टार बनने से पहले WCW में एक मिड-कार्ड रेसलर हुआ करते थे। वहीं दूसरी ओर 1980 के दशक में रैंडी सैवेज WWE के सबसे बड़े और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक थे।

youtube-cover

साल 1995 में इनका एक-दूसरे से आमना सामना हुआ था, वह भी तब जब ये दोनों WCW का हिस्सा हुआ करते थे। खैर WWE में इनके बीच कभी कोई मैच नहीं हो सका इस दौर के बाद उन्होंने कभी WWE में वापसी नहीं की थी।

यह भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप से जुड़ी 7 बातें जिनसे अज तक अंजान रहे हैं आप

# हल्क होगन बनाम ब्रॉक लैसनर

रेसलमेनिया 18 के बाद भी विंस मैकमैहन लगातार हल्क होगन पर ही बड़े दांव खेलना चाहते थे और इसी वजह से बैकलैश 2002 में वो ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियन भी बने। अभी उन्हें चैंपियन बने कुछ ही सप्ताह बीते थे तभी उन्हें अंडरटेकर के हाथों वर्ल्ड टाइटल गंवाना पड़ा।

youtube-cover

उस समय ब्रॉक लैसनर को लगातार बड़ा पुश दिया जा रहा था और इसी समय उनका सामना खुद से कई गुना ज्यादा अनुभवी हल्क होगन से हुआ। लैसनर ने हल्क को तो हराया ही और साथ ही साथ समरस्लैम में द रॉक को भी हराते हुए अपनी जीत की खुशी को दोगुना कर दिया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications