डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप, एक ऐसी बेल्ट जो किसी के भी पास हो लेकिन यह सालों से स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एथलीट्स के लिए सबसे बड़ा टाइटल रहा है। साल 1963 में बडी रोजर्स सबसे पहले चैंपियन बने और तभी से लेकर आज तक रेसलर्स इसके लिए रिंग में फाइट हुए नजर आते हैं।
रिक फ्लेयर और जॉन सीना 16 बार इस टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं और यह संख्या आज भी सबसे ज्यादा है। इस आर्टिकल में हम WWE चैंपियनशिप के बारे में ऐसे 7 तथ्य आपके सामने रख रहे हैं जिनसे आप आज तक अनजान रहे हैं।
# WWE चैंपियनशिप पर आज तक केवल 8 बार ही कैश-इन सफल हो सका है
पहली बार मनी इन द बैंक पीपीवी के आयोजन के बाद से अब तक केवल 8 बार ही WWE चैंपियनशिप पर कैश-इन हुआ है। इस लिस्ट में 7 कैश-इन के साथ दूसरे स्थान पर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल है जिसे सालों पहले एक बीती बात बना दिया गया है।
ये भी पढ़ें: WWE की 5 फेमस जोड़ियां जो जल्द टूट सकती हैं
जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन ऐसे केवल 2 सुपरस्टार्स रहे हैं जो WWE चैंपियनशिप बेल्ट के लिए कैश-इन करते हुए असफल साबित हुए हैं। वहीँ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के इतिहास में केवल 1 कैश-इन सफल हो सका है।
# बॉब बैकलन को दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए 11 साल इंतज़ार करना पड़ा
लैजेंड रेसलर बॉब बैकलन को उनकी बेहतरीन इन रिंग स्किल्स के लिए जाना जाता रहा है और पहली बार वो 1978 में WWE चैंपियन बने थे और कुल 2135 दिन तक चैंपियन बने रहे थे। उन्होंने टाइटल कभी हारा नहीं था बल्कि उनके मैनेजर के कारण उन्हें हार मिली थी।
इसके कुछ साल बाद उन्होंने WWE छोड़ने के फैसला लिया लेकिन 1992 में उनकी वापसी केवल इसलिए हुई थी जिससे वो एक बार फिर इस टाइटल को अपने नाम कर सके। ब्रेट हार्ट को हराते हुए वो चैंपियन बने लेकिन इस बार वो केवल 3 दिन तक ही इस टाइटल को अपने पास रख सके।
ये भी पढ़ें: WWE से बाहर रोमन रेंस इन 5 रेसलर्स के खिलाफ मुकाबला लड़ सकते हैं