WWE की सबसे खास बात यह है कि यहां अकसर हैरान करने वाली चीजें देखने को मिलती है। अगर बात करे लोकप्रिय जोड़ियों की तो WWE इतिहास में द अंडरटेकर और केन, क्रिस जैरिको और केविन ओवेंस जैसी कई लोकप्रिय जोड़ियां हुई हैं लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि मनमुटाव के कारण यह जोड़ियां टूट जाती है।यह भी पढ़े: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना ब्रांड नहीं बदलना चाहिएहालांकि, स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा करना जरूरी होता है और साथ ही इन जोड़ियों के टूटने के कारण WWE सुर्खियों में आ जाती है और बिजनेस के लिए यह अच्छी चीज है। वर्तमान समय में भी WWE में कई ऐसी लोकप्रिय जोड़ियां मौजूद है और आपको बता दें, कंपनी ने हाल ही के समय में इनमें से कुछ जोड़ियों के टूटने के संकेत दिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 फेमस जोड़ियाों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि जल्द ही टूट सकती है।5. WWE सुपरस्टार्स द मिज और जॉन मॉरिसनNo...your crappy tweets are hard to watch. https://t.co/l77AgfRrCf— The Miz (@mikethemiz) May 25, 2020पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैपियंस द मिज & जॉन मॉरिसन बैकलैश पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं। यह काफी हैरान करने वाली बात यह है क्योंकि स्मैकडाउन में अभी भी कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिसके खिलाफ स्ट्रोमैन का मैच बुक किया जा सकता था। चूकिं, यह एक हैंडीकैप मैच है इसलिए भले ही इस मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स साथ मिलकर स्ट्रोमैन का सामना करेंगे लेकिन ये दोनों ही सुपरस्टार्स इस मैच के दौरान स्ट्रोमैन को पिन करके नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहेंगे। संभावना है कि इस मैच के दौरान ये दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे को स्ट्रोमैन को पिन करने से रोकेंगे और ऐसा होने पर मिज & मॉरिसन की जोड़ी टूट सकती है।ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें निकालना WWE पर भारी पड़ सकता है