WWE हाल ही में सुपरस्टार्स ट्रेड रूल लेकर आई जिसके तहत WWE सुपरस्टार्स अपना ब्रांड छोड़कर दूसरे ब्रांड में जा सकते है। आपको बता दें, एजे स्टाइल्स (Aj Styles) और अपोलो क्रूज इस रूल के तहत अपने ब्रांड बदल चुके हैं जहां अपोलो को रॉ में आने के तुरंत बाद ही पुश दिया गया और वह इस हफ्ते रॉ में यूएस चैंपियन भी बने। वहीं दूसरी तरफ, एजे स्टाइल्स को भी ब्रांड बदलने से काफी फायदा हुआ है और उनके इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीतकर नया चैंपियन बनने की संभावना काफी ज्यादा है।
यह भी पढ़े:- AEW Dynamite, 27 मई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
आपको बता दें, रॉ और स्मैकडाउन में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अपना ब्रांड बदलने से काफी फायदा होगा, वहीं कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें ब्रांड बदलने से नुकसान होगा इसलिए इन सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड नहीं बदलना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें सुपरस्टार्स ट्रेड में अपना ब्रांड नहीं बदलना चाहिए।
6.WWE विमेंस सुपरस्टार शायना बैजलर
कई लोगों को ऐसा लगा था कि रॉ में आने के बाद शायना बैजलर को काफी सफलता मिलेगी, हालांकि, रॉ में वह अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई हैं। शायना बैजलर को अभी रॉ में रहने की जरूरत है ताकि वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम बैकी लिंच की अनुपस्थिति में खुद को रॉ के टॉप विमेंस सुपरस्टार के रूप में पेश कर सके।
5.पूर्व WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) स्मैकडाउन के महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स में से एक हैं और रोमन रेंस के अनुपस्थिति में ब्लू ब्रांड में उनकी वैल्यू और भी बढ़ गई है। इसके अलावा वह स्मैकडाउन में काम करते हुए वह ज्यादा कंफर्टेबल नजर आते हैं, इसलिए उन्हें स्मैकडाउन में ही रहने देना चाहिए। यही नहीं, डेनियल ब्रायन इस वक़्त ऐसी स्थिति में जहां वह मेन इवेंट सीन का हिस्सा नहीं हैं, इसके बावजूद भी उनके फ्यूड को देखने में काफी मजा आता है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि डेनियल ब्रायन स्मैकडाउन में बेबीफेस सुपरस्टार होने के नाते काफी शानदार काम कर रहे हैं और WWE उन्हें इसका इनाम आने वाले समय में यूनिवर्सल चैंपियन बनाकर दे सकती है।
4.WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी
जैफ हार्डी ने हाल ही में WWE में वापसी की थी और इस वक्त स्मैकडाउन में उनका फ्यूड शेमस के साथ चल रहा है। जैफ हार्डी को इस वक्त स्मैकडाउन में ही बने रहने की जरूरत है क्योंकि इस वक्त ब्लू ब्रांड को कुछ बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स की जरूरत है और जैफ यह रोल आसानी से निभा सकते हैं।
आपको बता दें, जैफ हार्डी ने शेमस को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जहां उनका मुकाबला डेनियल ब्रायन से होने जा रहा है। हालांकि, अफवाह है कि शेमस के कारण जैफ, ब्रायन के खिलाफ मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
3.WWE विमेंस सुपरस्टार सोन्या डेविल
सोन्या डेविल को इस वक्त स्मैकडाउन में अच्छा पुश मिल रहा है और ऐसा लग रहा है कि उन्हें आने वाले समय में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है। सोन्या डेविल को इस वक्त रॉ में नही भेजा जाना चाहिए क्योंकि उनका कैरेक्टर अभी भी बिल्ड हो रहा है और अगर उन्हें इस वक्त रॉ में भेजा जाता है तो उन्हें शायना बैजलर, नाया जैक्स जैसे सुपरस्टार्स के होते हुए उन्हें शायद रेड ब्रांड में उतने मौके न मिले और इस कारण उनका सारा मोमेंटम समाप्त हो जाएगा।
2.पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस
कई लोगों का मानना था कि WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस को स्मैकडाउन में ज्यादा सफलता मिलेगी लेकिन लोगों की बात गलत साबित हुई। यह कहना गलत नहीं होगा कि केविन ओवेंस रॉ में कई यादगार फ्यूड्स का हिस्सा रहे हैं और यही नहीं, वह एक रॉ सुपरस्टार के रूप में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। यही कारण है कि उन्हें सुपरस्टार्स ट्रेड में ब्रांड नहीं बदलना चाहिए। आपको बता दें, केविन वर्तमान में जेलिना वैगा के साथ रोचक फ्यूड का हिस्सा हैं और अब देखना यह है कि इस फ्यूड का नतीजा क्या निकलने वाला है।
1.WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक
रॉ में आने के बाद से ही एलिस्टर ब्लैक को काफी अच्छे तरीके से हैंडल किया गया है और इस दौरान वह कई अच्छे मैचों का हिस्सा रहे हैं। साथ ही, यह बात किसी से नहीं छुपी है कि एलिस्टर ब्लैक, पॉल हेमन के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं और पॉल हेमन उन्हें भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन के रूप में बिल्ड कर रहे हैं। एलिस्टर ब्लैक को रॉ में ही रहना अच्छा फैसला होगा क्योंकि जब वह पिछली बार स्मैकडाउन का हिस्सा थे तो उनका सही तरह से इस्तेमाल नहीं हुआ था।