WWE में अक्सर बड़े रिटर्न्स देखने को मिलते रहते हैं। हाल ही में नाया जैक्स, रैंडी ऑर्टन और ऐज ने WWE कई प्रोग्रामिंग पर वापसी की और इससे कंपनी को फायदा होता है। इसके अलावा हर साल रॉयल रंबल पर भी कई सारे पूर्व सुपरस्टार्स WWE में वापसी करते हैं।
WWE को रिटर्न्स से बड़ा फायदा होता है क्योंकि व्यूअरशिप के साथ ही WWE के रोस्टर में भी सुधार नजर आता है। WWE में पिछले कुछ समय से रेटिंग्स में काफी ज्यादा गिरावट आ रही है। ऐसे में WWE कुछ और रिटर्न्स प्लान कर सकता है। खैर, कई सारे बड़े रिटर्न्स 2020 में देखने को मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WWE अपनी व्यूअरशिप में सुधार कर सकता है
इसके बावजूद कुछ ऐसे भी स्टार्स है जिन्होंने अबतक WWE में वापसी नहीं किया है लेकिन हर कोई उन्हें फिर देखना चाहता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी वापसी का प्रशंसक लंबे समय से इंतजार कर सकते हैं।
3. WWE स्टार रोंडा राउजी
रोंडा राउजी ने WWE में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया था। MMA में नाम कमाने के बाद उन्होंने WWE में एंट्री की थी और इस स्पोर्ट्स को वो जल्द ही सिख गयी थी।
इसके अलावा उन्होंने विमेंस टाइटल पर कब्जा किया था और वो रेसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा भी रही थी। इस वजह से फैंस उन्हें फिर रिंग में देखना चाहते हैं लेकिन उन्होंने लंबे समय से वापसी नहीं की है। अब देखना होगा कि वो वापसी करती है या फिर एक्टिंग में करियर को आगे बढ़ाती है। खैर, फैंस दोनों में ही रोंडा राउजी के काम को पसंद करेंगे।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज जिनका कभी भी WWE में एक-दूसरे से सामना नहीं हुआ