WWE में अक्सर कई सारे बड़े सुपरस्टार्स के बीच शानदार मुकाबले होते हैं। WWE बड़े स्टार्स की दुश्मनी को लंबा खींचता है, जिससे सुपरस्टार्स का कद बढ़ता है और प्रशंसक स्टोरीलाइन में रुचि लेते हैं। लंबी स्टोरीलाइन और बड़े स्टार्स के बीच दुश्मनी में अक्सर एक या उससे ज्यादा मुकाबले होते हैं। WWE के पूरे इतिहास में कई सारे बड़े दिग्गज एक बार जरूर आमने-सामने आए हैं और यादगार मैच दिए हैं। WWE में पिछले कुछ सालों में भी कई सारे बड़े दिग्गजों का सामना इंडिपेंडेंट रेसलिंग के प्रसिद्ध स्टार्स से हुआ है और कई सारे ड्रीम मैच भी देखने को मिले हैं। Two of the biggest legends ever in the wrestling business @steveaustinBSR & @TheRock both superstars made @WWE a huge success and today come back now and then to help @WWE because they love the wrestling business pic.twitter.com/EUcqstqfAf— Wasim Perviz (@TheWWEIconWasim) May 24, 2020ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आईइसके बावजूद कहा जा सकता है कि WWE के कुछ लैजेंड कभी भी सिंगल्स मैच में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं आए। कई बार मौके आते हैं तो लगता है कि दो बड़े स्टार्स के बीच एक सिंगल्स मैच होगा लेकिन ऐसा नहीं होता और फिर वो बड़ा मैच काफी भी देखने को नहीं मिलता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सिंगल्स ड्रीम मैचों के बारे में जो WWE में कभी नहीं हुए। 3. WWE के ब्रे वायट और ब्रॉक लैसनरGot my creativity mind flowing.Here's a custom edit I made for "The Fiend" vs. "The Beast"Bray Wyatt vs. Brock Lesnar#SurvivorSeries #WrestlingCommunity pic.twitter.com/qiqff4koH1— Dan Brown (@LyonsGamez) May 3, 2020ब्रे वायट इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है और पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपना काफी बड़ा नाम बनाया है। इसके अलावा द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के नाम से हर कोई परिचित है। 2016 के रॉयल रंबल में वायट फैमिली ने ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर दिया था। लग रहा था कि ब्रे वायट और ब्रॉक लैसनर का सामना होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बजाय रोडब्लॉक पीपीवी में एक हैंडीकैप मैच हुआ लेकिन यहां भी रिंग में दोनों स्टार्स आमने-सामने नहीं आए। ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया