WWE इतिहास के 10 बड़े हील टर्न

bigshow-1490724435-800

बाकि शोज़ की तरह ही WWE प्रोग्रामिंग का एक एहम हिस्सा है अच्छे इंसान (बेबीफेस) बनाम बुरे इंसान (हील)। लेकिन बाकि खेलों के मुकाबले इसमें अदला-बदली बहुत होती है। WWE के इतिहास में ऐसे कई महत्वपूर्ण हील टर्न हुए हैं। ये रहे WWE इतिहास के 10 सबसे बड़े हील टर्न। ये सभी कंपने में भी असरदार रहे हैं।

#10 बिग शो

बिग शो के पुरे करियर में जितने हील और फेस टर्न हुए हैं, शायद ही उतने किसी और रेसलर के करियर में हुए हों। सर्वाइवर सीरीज में जाइंट जॉन सीना, टीम सीना का हिस्सा थे। उनकी टीम में जॉन सीना, रायबैक, डोल्फ़ ज़िगलर और एरिक रोवन थे। टीम सीना कंपनी को कंट्रोल करनेवाली अथॉरिटी के खिलाफ थी। मैच के आखिर में शो, सीना और घायल ज़िगलर का सामना रॉलिन्स, केन और लुक हार्पर से होना था। मैच हील्स की ओर मुड़ता देख, शो ने सीना को पंच कर दिया और अथॉरिटी से जुड़ गए। बिग शो की ये चाल कामयाब तो नहीं रही क्योंकि टीम सीना मैच जीत गयी, लेकिन हमे एक अच्छा हील टर्न देखने मिला।

#9 मार्क हेनरी

mark_henry_bio15-1489591792-800

बेबीफेस मार्क हेनरी से लोगों ने प्यार किया और हील मार्क हेनरी से लोगों ने नफरत भी की। लेकिन 17 जून 2013 को उन्हें लोगों की जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली, वैसी प्रतिक्रिया उन्हें आज तक अपने करियर में नहीं मिली होगी। चोटिल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके सन्यास की ख़बरें उड़ रही थी। जॉन सीना के बीच में दखल देते हुए वें रिंग में स्पीच देने आएं। लेकिन इस स्पीच के ज़रिये हेनरी ने जॉन सीना पर हमला कर दिया और WWE चैंपियनशिप जीतने की बात कही। हालांकि वें कभी चैंपियनशिप जीत नहीं पाएं, लेकिन ये पल चौंकाने वाला था।

#8 क्रिश्चन का एज से धोका

christian-1813740-1842756-1498101708-800

क्रिश्चन और एज एटिट्यूड एरा के टॉप टीम थे। लेकिन 2001 से एज वक्तिगत स्टार बनने लगे। एज ने उस साल किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट जीत ली, इससे दोनों में जलन की भावना पैदा हो गयी। उसी साल 3 सितंबर को इन रिंग सेलिब्रेशन के दौरान, क्रिश्चन ने भाई एज पर चेयर से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच फिउड की शुरुआत हो गयी। इसके बाद दोनों ने कई सिंगल टाइटल के साथ साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती, लेकिन वें कभी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत सके।

#7 कर्ट हेनिंग

Mr-Perfect-41

इस लिस्ट में इनका नाम जुड़ना बनता है, क्योंकि अब WCW, WWE का हिसा है। WWE में मिस्टर परफेक्ट के नाम से जाने जाने वाले हेनिंग ने 1997 में WWE छोड़ कर WCW से जुड़ गए थे। फॉल बरॉल 1997 के वार गेम्स के लिये हेनिंग NWO को ठुकरा कर रिक फ्लेयर और फोर हॉर्समेन के साथ जुड़ गए। लेकिन ये मैच शुरू हो, उसके पहले NWO ने बैकस्टेज उनपर हमला कर दिया। हेनिंग रिंग में तो आये लेकिन आते ही उन्होंने फ्लेयर पर हमला कर दिया और NWO से हाथ मिला लिया।

#6 रॉक कॉर्पोरेट बन गए

rock

आज ड्वेन "द रॉक" जॉनसन सभी के चहिते हैं, वें एक समय पर रॉकी मैविया के नाम से हील हुआ करते थे। उसके बाद वें सभी के चहिते तो बने, लेकिन उनका सबसे बड़ा कदम था, कॉर्पोरेट विंस मैकमैहन से जुड़ना। 1998 में सर्वाइवर सीरीज के डेडली गेम्स के दौरान रॉक मैनकाइंड के खिलाफ चैंपियनशिप जीते और मैकमैहन से जुड़ गए। इससे वें मसहूर हो गए और दर्शकों के चहिते बन गए।

#5 रैंडी सैवेज

Randy Savage

1980 के आखिर और 1990 के शुरुआत में कुछ ही रेसलर्स थे जो हल्क होगन और रैंडी सैवेज की तरह मशहूर थे। ये दोनों मेगा पॉवर एक हो गए और मिस एलिज़ाबेथ इनकी मैनेजर थी। सैवेज और एलिजाबेथ रिलेशनशिप में थे और टीम के टूटने का यही कारण था। 3 फ़रवरी 1989 को एक टैग टीम मैच के दौरान एलिजाबेथ रिंग के पास चोटिल हो गई। होगन ने उन्हें उठाकर मेडिकल हेल्प के लिए बैकस्टेज लेकर गए। इधर जलन के मारे सैवेज ने होगन पर हमला कर दिया और हील बन गए।

#4 सैथ रॉलिन्स

20-47-41-seth-rollins-1500356795-500

इस एरा में अगर दर्शकों का कोई चौंकाने वाला पल रहा है, तो वो है जून 2 2014 को रॉ के कुछ आखरी पल। इस एपिसोड की पिछली रात को द शील्ड- रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ ने ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को बुरी तरह हराया था। लेकिन अथॉरिटी की योजना कुछ अगल थी। रॉलिन्स ने अपने शील्ड भाइयों को धोका देते हुए उनपर चेयर से हमला कर दिया। वहां से रॉलिन्स अथॉरिटी का चेहरा बन गए और फिर मनी इन द ब्रीफकेस और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत गए। वहीँ एम्ब्रोज़ और रेन्स फेस बने रहे।

#3 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

stone cold

एटिट्यूड एरा की एक एहम जोड़ी थी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और उनके हील बॉस विंस मैकमैहन की। इससे लोगों का पूरा समय मनोरंजन होता रहा। रेसलमेनिया 17 के इस मैच ने सभी को चौंका दिया था। ऑस्टिन और रॉक के बीच नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच चल रहा था। इस मैच में मैकमैहन फोल्डिंग चेयर के साथ आ गए और ऑस्टिन को जीतने में मदद कि। दोनों हाथ मिला कर जश्न मानाने लगे। कॉमेंटेटर जिम रॉस की रिएक्शन इसमें मसाला डालती रही।

#2 हल्क होगन

1401x788-hulk-hogan-1498565478-800

हालांकि अब ये WWE हिस्ट्री का हिस्सा है लेकिन हल्क हॉगन का बाहरी लोगों के साथ मिलकर NWO बनाना एक प्रभावशली कदम था। इसके पहले तक होगन ही दुनिया भर में अपने लाल और पीले ड्रेस से लोगों को प्रभावित किया करते थे। लेकिन 7 जुलाई 1996 को ये सब बदल गया, जब ये पता चला की वे NWO के तीसरे सदस्य हैं और WCW पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। ये टर्न इतना चौंकानेवाला और भयानक था की लोगों ने हॉगन, सकट हॉल और केविन नैश का विरोध किया।

#1 शॉन माइकल्स

shawn-1495558496-800

रॉकर्स टैग टीम भले ही ज्यादा प्रभवशाली नहीं हुई हो, लेकिन आज भी जब लोग हील टर्न के बारे में सोचते हैं तब उन्हें ये टीम याद आती है। शॉन माइकल्स और माइकल जैनेटी की टीम ब्रूटस बीफकेक की "बार्बर शॉप" सेगमेंट में दिखने वाली थी। वहां शॉन माइकल्स जैनेटी को सुपरकिक करते हुए हील टर्न हुए। इसके बाद टैग टीम के लिए लोकप्रिय रहे शॉन माइकल्स सिंगल सेगमेंट में और D-जनरेशन X में कामयाब होने लगे। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी