#6 रॉक कॉर्पोरेट बन गए
आज ड्वेन "द रॉक" जॉनसन सभी के चहिते हैं, वें एक समय पर रॉकी मैविया के नाम से हील हुआ करते थे। उसके बाद वें सभी के चहिते तो बने, लेकिन उनका सबसे बड़ा कदम था, कॉर्पोरेट विंस मैकमैहन से जुड़ना। 1998 में सर्वाइवर सीरीज के डेडली गेम्स के दौरान रॉक मैनकाइंड के खिलाफ चैंपियनशिप जीते और मैकमैहन से जुड़ गए। इससे वें मसहूर हो गए और दर्शकों के चहिते बन गए।
Edited by Staff Editor