दुनिया में माता-पिता बनना सबसे शानदार फीलिंग में से एक और यह बात WWE सुपरस्टार्स के लिए भी लागू होती है। मौजूदा रोस्टर में ऐसे कई WWE सुपरस्टार्स हैं जिनके बच्चे हैं और वो अपने करियर के साथ फैमिली ड्यूटी के लिए भी शानदार तरीके से समय भी निकाल रहे हैं।यह भी पढ़ें: WWE Money In the Bank के लिए रोमन रेंस के ऐतिहासिक मैच का ऐलान, 47 साल के दिग्गज के खिलाफ डिफेंड करेंगे चैंपियनशिपरोंडा राउजी, लेसी इवांस समेत कई सुपरस्टार्स ऐसी हैं जो इस समय प्रेग्नेंट हैं और अपने बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा कई मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं, जिनके घर में पिछले एक साल में नन्हा मेहमान आया है। हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार मैट हार्डी भी पिता बने हैं। मैट हार्डी और उनकी पत्नी रेबी हार्डी ने हाल ही में अपने चौथे बच्चे का स्वागत किया। रेबी हार्डी ने बेटी को जन्म दिया, जिनका नाम उन्होंने एवी रखा है।इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 10 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो हाल ही में माता-पिता बने हैं।यह भी पढ़ें: WWE से अचानक निकाले गए 14 रेसलर्स को लेकर सुपरस्टार्स का टूटा दिल, भावुक प्रतिक्रियाएं आई सामने#) Raw सुपरस्टार एरिक और पूर्व WWE सुपरस्टार साराह लोगन View this post on Instagram A post shared by Sarah Rowe (@sarahrowe)पूर्व Raw टैग टीम चैंपियंस के एक हाफ एरिक की शादी पूर्व WWE सुपरस्टार साराह लोगन से हुई है। साराह लोगन WWE में रायट स्क्वाड की मेंबर के तौर पर काम कर चुकी हैं। इन दोनों ने WWE में रहते हुए डेट करना शुरू किया और दिसंबर 2018 में शादी कर ली।साराह लोगन को अप्रैल 2020 में WWE ने रिलीज कर दिया था और इस कपल ने ऐलान किया कि वो जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस साल 9 फरवरी 2021 को एरिक ने एक ट्वीट के जरिए यह खुशखबरी दी कि उनकी पत्नी साराह लोगन ने बेटे को जन्म दिया है, जिनका नाम उन्होंने रेमंड कैश रोव रखा।Raymond Cash Rowe 8lbs 11oz 21.75” After 44hrs of labor both mama and baby are happy and safe. He’s perfect.#rowesborg @sarahrowe #weebabycash pic.twitter.com/38gvEoiVQR— Erik (@Erik_WWE) February 9, 2021एरिक ने Raw में वापसी कर ली है और वो अपने पार्टनर आईवार के साथ टैग टीम चैंपियनशिप के नए नंबर 1 कंटेंडर बन चुके हैं। वो जल्द ही एजे स्टाइल्स और ओमोस को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। दूसरी तरफ साराह लोगन ने भी इच्छा जताई है कि वो एक बार फिर रिंग में वापसी करना चाहताी हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!