10 WCW/WWE के ड्रीम मैच जिनसे करोड़ों का मुनाफा हो सकता था लेकिन ये मैच फैंस को फ्री में देखने को मिले

अंडरटेकर vs स्टिंग
अंडरटेकर vs स्टिंग

# एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन

दोनों हार्डकोर रेसलिंग में विश्वास रखते हैं और WWE में आने से पहले दोनों के पास इतना अनुभव था कि उन्हें ज्यादा कुछ सीखने की जरुरत नहीं थी। स्टाइल्स के WWE में आने से कुछ साल पहले ही डेनियल को बड़ा पुश मिला था।

youtube-cover

30 अक्टूबर, 2018 के स्मैकडाउन एपिसोड में और एजे स्टाइल्स ने सबमिशन मूव का इस्तेमाल करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को टैप आउट करने पर मजबूर किया था।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जो नहीं हो पाए और इनके ना होने की वजह

# हल्क होगन बनाम गोल्डबर्ग

जिसने भी इस मैच को अपनी आंखों से देखा था वो आज भी इसे WCW के इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक मानते हैं। इस मैच में गोल्डबर्ग ने हल्क होगन को हराते हुए WCW वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया था।

youtube-cover

आज भी कुछ लोग मानते हैं कि इसे स्टारकेड को मेन इवेंट करना चाहिए था जिससे WCW को मुनाफा हो सकता था।

# द रॉक-स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम 'The nWO'

रेसलमेनिया 18 में हल्क होगन के खिलाफ मुकाबले से कुछ सप्ताह पहले ही द रॉक ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ टीम बनाकर 'The nWO' का सामना किया था।

youtube-cover

यह केवल एक ड्रीम मैच ही नहीं था बल्कि रॉक और ऑस्टिन ने इस दौर में कंपनी को दिवालिया होने से बचाया था। इन्हीं दोनों ने एटीट्यूड एरा को अपने मजबूत कंधों पर संभाले रखा था जिसमें nWO का भी बहुत बड़ा योगदान रहा था।

Quick Links