# स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम रैंडी सैवेज
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन प्रोफेशनल रेसलिंग के स्टार बनने से पहले WCW में एक मिड-कार्ड रेसलर हुआ करते थे। वहीं दूसरी ओर 1980 के दशक में रैंडी सैवेज WWE के सबसे बड़े और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक थे।
साल 1995 में इनका एक-दूसरे से आमना सामना हुआ था, वह भी तब जब ये दोनों WCW का हिस्सा हुआ करते थे। खैर WWE में इनके बीच कभी कोई मैच नहीं हो सका इस दौर के बाद उन्होंने कभी WWE में वापसी नहीं की थी।
यह भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप से जुड़ी 7 बातें जिनसे अज तक अंजान रहे हैं आप
# हल्क होगन बनाम ब्रॉक लैसनर
रेसलमेनिया 18 के बाद भी विंस मैकमैहन लगातार हल्क होगन पर ही बड़े दांव खेलना चाहते थे और इसी वजह से बैकलैश 2002 में वो ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियन भी बने। अभी उन्हें चैंपियन बने कुछ ही सप्ताह बीते थे तभी उन्हें अंडरटेकर के हाथों वर्ल्ड टाइटल गंवाना पड़ा।
उस समय ब्रॉक लैसनर को लगातार बड़ा पुश दिया जा रहा था और इसी समय उनका सामना खुद से कई गुना ज्यादा अनुभवी हल्क होगन से हुआ। लैसनर ने हल्क को तो हराया ही और साथ ही साथ समरस्लैम में द रॉक को भी हराते हुए अपनी जीत की खुशी को दोगुना कर दिया था।