किसी भी रेसलर को WWE सुपरस्टार बनने से पहले सालों तक कड़ी ट्रेनिंग लेनी होती है। यही कारण है कि सुपरस्टार्स रिंग में आसानी से अपने मूव्स को परफॉर्म करते हैं। हालांकि, सालों तक कड़ी ट्रेनिंग लेने के बाद भी कई बार सुपरस्टार्स से रिंग में या माइक पर गलती हो गई थी।आपको बता दें, WWE सुपरस्टार्स द्वारा की गई गलतियां कुछ इतनी मजाकिया थी कि फैंस खुद को हंसने से रोक नहीं पाए थे। इस आर्टिकल में हम WWE सुपरस्टार्स द्वारा हुई ऐसी 10 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया था।10- WWE Raw में मॉन्टेज फोर्ड का डाइवमॉन्टेज फोर्ड और ऑस्टिन थ्योरीRaw के एक एपिसोड के दौरान मॉन्टेज फोर्ड ने अपने पार्टनर एंजेलो डॉकिन्स और केविन ओवेंस के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी और एंजेल गार्जा का सामना किया था। इसी मैच के दौरान फोर्ड ने टॉप रोप से डाइव लगा दी थी। हालांकि, थ्योरी को पता नहीं था कि उन्हें फोर्ड को कैच करना है और इस वजह से फोर्ड अपना टारगेट मिस करते हुए रैंप पर गिर पड़े थे।I’m sorry did that just really happen to Montez Ford?!? Wtf that was a super Botch! #raw pic.twitter.com/bRlFt0Bzgf— Niko Exxtra (@nikoexxtra) March 31, 2020इस घटना को समझने में सभी को थोड़ा समय लगा। जब फैंस को पता चला कि फोर्ड पूरी तरह ठीक हैं तो उन्हें यह घटना काफी मजाकिया लगी थी। आपको बता दें, फोर्ड के डाइव के वक्त सैथ रॉलिंस को वहां होना था। हालांकि, सैथ उस स्पॉट से काफी दूर थे और इसके बावजूद भी फोर्ड ने डाइव लगाने का फैसला किया था।9- Greatest Royal Rumble 2018 में टाइटस ओ'नील द्वारा की गई गलतीAnd for my next trick I'll make this @TitusONeilWWE disappear! #WWEGRR pic.twitter.com/Dyvh04WQHQ— Austin #Creed4KOTR - Future King of The Ring (@AustinCreedWins) April 27, 2018टाइटस ओ'नील को WWE के सबसे सम्मानित सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। आपको बता दें, 2018 ग्रेटेस्ट Royal Rumble मैच के दौरान टाइटस से एक ऐसी गलती हो गई थी जिसने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया था। आपको बता दें, Greatest Royal Rumble मैच में टाइटस को 39वें नंबर पर एंट्री करनी थी।बैकस्टेज टाइटस को जल्दी इस मैच में एंट्री करने के लिए कहा गया। यही वजह है कि टाइटस तेजी से रिंग की तरफ बढ़े। इस वजह से टाइटस का बैलेंस बिगड़ गया था और वह फिसलकर रिंग के नीचे घुस गए थे। इस घटना को देखने के बाद एरीना में बैठे दर्शक खुद को हंसने से रोक नहीं पाए थे।